ETV Bharat / state

खुद की कार में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, शहडोल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना - Woman molested in Shahdol - WOMAN MOLESTED IN SHAHDOL

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में कार सवार एक महिला के साथ 5 युवकों ने छेड़खानी की है. विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के पति और भाई के साथ जमकर मारपीट की. बीच बचाव करने पहुंची महिला को भी आरोपियों ने जमकर पीटा. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

WOMAN MOLESTED IN SHAHDOL
शहडोल में कार सवार महिला के साथ की गई छेड़खानी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 3:57 PM IST

शहडोल। कहने को तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं बीच-बीच में हो जाती हैं, जो इन दावों पर सवाल खड़े कर देती हैं और सवाल इन पर भी खड़े करती हैं कि आखिर इंसानियत कहां जा रही है. एक ऐसी ही घटना शहडोल जिले में हुई है, जो इंसानियत को शर्मसार कर रही है. साथ ही ये घटना महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है.

कार सवार महिला के साथ छेड़खानी

ये मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है, जहां ये शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. बताया जा रहा है कि ब्यौहारी का रहने वाला एक 26 साल का युवक बीती रात्रि अपनी 22 साल की पत्नी और साले के साथ मझौली गया हुआ था, जो कि सीधी जिला में आता है और अपनी कार से ही ब्यौहारी लौट रहा था. रास्ते में युवक ने ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास ही कार सड़क किनारे लगा दी और वो युवक और उसका साला पानी लेने के लिए दुकान पर चले गए. महिला कार में बैठी हुई थी और कार की खिड़की के कांच खुले हुए थे. उसी समय 5 आरोपी कार के पास आए और महिला के साथ खुलेआम छेड़खानी करने लगे.

विरोध करने पर की मारपीट

इतना ही नहीं उन युवकों ने उस महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. महिला का पति और भाई जब वापस लौटकर कार के पास आए तो महिला ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. दोनों युवक छेड़खानी करने वाले युवकों के पास गए और इस बात को लेकर विरोध किया. इसके बाद आरोपियों ने आव देखा न ताव और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब दोनों के साथ मारपीट होने लगी तो महिला भी कार से उतरकर अपने पति और भाई का बीच बचाव करने के लिए वहां पहुंची. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला को बहुत चोट आई है, साथ ही दोनों युवक भी घायल हैं.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ब्यौहारी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है कि ''आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. तलाश की जा रही है. रात में ही पुलिस वहां गई थी, लेकिन कोई नहीं मिला था. घटना की जानकारी के बाद तलाश के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे."

ये भी पढ़ें:

'तुम्हारे शरीर के अंदर भूत-प्रेत हैं', इंदौर में तंत्र क्रिया के नाम पर तांत्रिक ने की महिला से गंदी हरकत

छेड़छाड़ करने पर जनता ने बीच चौराहे पर कर दी मनचले की धुनाई, सतना में मारपीट का वीडियो वायरल

तमाशा देखती रही भीड़

गौरतलब है कि ये घटना शाम 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि जहां यह घटना हुई है वहां बाजार है, कई दुकानें हैं, लेकिन भीड़ इकट्ठी रही लोग तमाशबीन खड़े रहे और उन युवक और महिला के साथ मारपीट होती रही. लोग इस घटना को देखने के बाद दुकान बंद करके वहां से चले भी गए. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि सरेआम कुछ युवा एक महिला और युवकों की पिटाई कर रहे हैं, महिला के साथ छेड़खानी कर रहे हैं, लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है. आखिर समाज कहां जा रहा है ? इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा में सवाल खड़े करती है.

शहडोल। कहने को तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं बीच-बीच में हो जाती हैं, जो इन दावों पर सवाल खड़े कर देती हैं और सवाल इन पर भी खड़े करती हैं कि आखिर इंसानियत कहां जा रही है. एक ऐसी ही घटना शहडोल जिले में हुई है, जो इंसानियत को शर्मसार कर रही है. साथ ही ये घटना महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है.

कार सवार महिला के साथ छेड़खानी

ये मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है, जहां ये शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. बताया जा रहा है कि ब्यौहारी का रहने वाला एक 26 साल का युवक बीती रात्रि अपनी 22 साल की पत्नी और साले के साथ मझौली गया हुआ था, जो कि सीधी जिला में आता है और अपनी कार से ही ब्यौहारी लौट रहा था. रास्ते में युवक ने ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास ही कार सड़क किनारे लगा दी और वो युवक और उसका साला पानी लेने के लिए दुकान पर चले गए. महिला कार में बैठी हुई थी और कार की खिड़की के कांच खुले हुए थे. उसी समय 5 आरोपी कार के पास आए और महिला के साथ खुलेआम छेड़खानी करने लगे.

विरोध करने पर की मारपीट

इतना ही नहीं उन युवकों ने उस महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. महिला का पति और भाई जब वापस लौटकर कार के पास आए तो महिला ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. दोनों युवक छेड़खानी करने वाले युवकों के पास गए और इस बात को लेकर विरोध किया. इसके बाद आरोपियों ने आव देखा न ताव और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब दोनों के साथ मारपीट होने लगी तो महिला भी कार से उतरकर अपने पति और भाई का बीच बचाव करने के लिए वहां पहुंची. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला को बहुत चोट आई है, साथ ही दोनों युवक भी घायल हैं.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ब्यौहारी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है कि ''आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. तलाश की जा रही है. रात में ही पुलिस वहां गई थी, लेकिन कोई नहीं मिला था. घटना की जानकारी के बाद तलाश के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे."

ये भी पढ़ें:

'तुम्हारे शरीर के अंदर भूत-प्रेत हैं', इंदौर में तंत्र क्रिया के नाम पर तांत्रिक ने की महिला से गंदी हरकत

छेड़छाड़ करने पर जनता ने बीच चौराहे पर कर दी मनचले की धुनाई, सतना में मारपीट का वीडियो वायरल

तमाशा देखती रही भीड़

गौरतलब है कि ये घटना शाम 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि जहां यह घटना हुई है वहां बाजार है, कई दुकानें हैं, लेकिन भीड़ इकट्ठी रही लोग तमाशबीन खड़े रहे और उन युवक और महिला के साथ मारपीट होती रही. लोग इस घटना को देखने के बाद दुकान बंद करके वहां से चले भी गए. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि सरेआम कुछ युवा एक महिला और युवकों की पिटाई कर रहे हैं, महिला के साथ छेड़खानी कर रहे हैं, लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है. आखिर समाज कहां जा रहा है ? इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा में सवाल खड़े करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.