नई दिल्ली: शाहदरा जिला की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने शाहदरा रेलवे लाइन के पास अवैध जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने जुआ खेलने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से प्लेइंग कार्ड के अलावा नकदी भी बरामद की है. इनमें से चार लोगों के खिलाफ पहले से ही जुआ खेलने के मामले दर्ज हैं. आरोपियों की पहचान जकी अहमद (41), वेस्ट विनोद नगर, तस्दीक मियां (26), रविंद्र (46), इश्तियाक (34) और शहजाद (27) के रूप में की गई है.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक जिले में हाल ही बढ़ी जुआ की घटनाओं को रोकने के लिए एसीपी ऑपरेशंस गुरदेव सिंह की देखरेख में एसआई रामकुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें एएसआई वेद प्रकाश, राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज तोमर, कांस्टेबल अंकुर मान और क्लेवर को शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें- ई-कॉमर्स कंपनी के शिपमेंट वाहन को सामान सहित लेकर फरार हुआ चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीम को शाहदरा जिले के क्षेत्र में सक्रिय जुआरियों को ट्रैक करने और पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. इस दिशा में 11 जून को एसटीएफ शाहदरा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेलवे लाइन शाहदरा दिल्ली के पास मेट्रो लाइन के नीचे जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने दबिश दी जहां पर 5 लोगों को ताश के पत्तों पर पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाया गया.
यह पांचों आरोपी फर्श बाजार इलाके के रहने वाले हैं. इन सभी को जब वह ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे तो मौके से धरदबोच लिया गया. इनके पास से 104 प्लेइंग कार्ड और 20,800 की सट्टा राशि बरामद की गई है. इन सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार आरोपियों में शहजाद को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों की पहले भी इस तरह के मामले में संलिप्तता पाई गई है.
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने लाखों की लूट की झूठी साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार