ETV Bharat / state

'श्याम लाल कॉलेज पर कैसे हुआ 'टेरेर‍िस्‍ट अटैक', स्‍टूडेंट्स को बनाया बंधक', मॉक ड्र‍िल कर पुल‍िस ने आतंक‍ियों को क‍िया ऐसे काबू - Delhi police conducted mock drill

Delhi police conducted mock drill: 15 अगस्त को लेकर एक तरफ देश भर में तैयारियां चली जा रही है. वहीं शाहदरा जिले पुलिस की ओर से भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटाने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है. साथ ही पुलिस द्वारा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि वह किसी तरह की वारदात को अंजाम ना दे सके.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसको लेकर दिल्ली पुलिस पूरी मुस्‍तैदी से तैयार‍ियों में जुट गई है. अगर इस दौरान कोई घटना हो जाए तो उससे कैसे न‍िपटा जाए, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग जिलों में अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में मॉक ड्र‍िल के कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िए जा रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस के शाहदरा थाना अंतर्गत श्‍याम लाल कॉलेज पर 'टेरेर‍िस्‍ट अटैक' होने का सीन क्र‍िएट करते 'मॉक ड्रिल' आयोज‍ित की गई.

'टेरेर‍िस्‍ट अटैक' के सीन पर आधा‍र‍ित मॉक ड्रिल

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि, "श्याम लाल कॉलेज में मॉक ड्रिल 'टेरेर‍िस्‍ट अटैक' के सीन पर आधा‍र‍ित क‍िया गया जिसमें 3 आतंकवादी गार्ड पर गोलीबारी करने के बाद कॉलेज में घुस जाते हैं. आगे वह कॉलेज के कुछ छात्रों को बंधक बना लेते हैं. इस मामले पर एक पीसीआर कॉल की गई, जिस पर एसीपी शाहदरा, एसएचओ शाहदरा, ब्रावो शाहदरा, ई.ओ. एसआई नरेश शर्मा, पीसीआर 15-ए, लावा-56, फायर टेंडर, एम्बुलेंस बीटा-171 और बीटा-20, स्पेशल स्टाफ, बीडीएस और क्राइम टीम मौके पर एफएसएल एक्‍सपर्ट्स के साथ पहुंची और इस मॉक ड्रिल में ह‍िस्‍सा लिया.

शाहदरा पुलिस ने श्यामलाल कॉलेज में किया मॉक ड्रिल (ETV BHARAT)

घायल गार्ड को ले जाया गया जीटीबी अस्पताल

इसके बाद, घायल राजकुमार (गार्ड) को तुरंत इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद, बीडीएस और क्राइम टीम की ओर से पूरे परिसर की गहन जांच पड़ताल की गई और गहन तलाशी ली गई. इसके बाद आतंकवादियों को स्थानीय पुलिस कर्मचारियों ने काबू कर लिया और बिना किसी हताहत के क्लास रूम से पकड़ लिया गया. इसके बाद क्लास रूम से डमी बम भी बरामद किया गया जो बिना विस्फोटक के बरामद क‍िया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हो सकता था एक और बड़ा हादसा, डिफेंस कॉलोनी में सीवर में गिरा आठ साल का बच्चा, बचाया गया

गांधी नगर में बम पड़े होने की सूचना मिली

इसके अलावा आज शन‍िवार को दोपहर 2.18 बजे श्याम ब्लॉक, यू टर्न एलिवेटेड रोड, गांधी नगर के पास एक संदिग्ध बमनुमा वस्तु पड़े होने की सूचना मिली. इसकी सूचना म‍िलते ही SHO गांधी नगर 20 पुल‍िस पर्सनल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पूरे एर‍िया को खाली कराया गया और चेतावनी टेप और बैरिकेड से घेर दिया गया. संदिग्ध वस्तु को चारों ओर से रेत की बोरियों से ढका हुआ था. इसी बीच बीडीटी, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड ने खोजी कुत्ते से इसकी पहचान करने का प्रयास क‍िया लेकिन उसको कोई संकेत नहीं म‍िला.

बीडीटी ने पुल्ली टेक्‍नीक और अपने पास उपलब्ध उपकरणों की मदद से इस संदिग्ध वस्तु को हटा दिया और पुष्टि की कि इसमें कोई विस्फोटक नहीं है. यह सुनिश्चित करने के बाद कि यह कोई विस्फोटक नहीं है और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित सावधानियां बरती गईं, मॉक ड्रिल संपन्न होने के बाद सभी टीमों को इस अभ्यास में और सुधार के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- उत्तम नगर मर्डर केस: क्राइम ब्रांच ने 24 साल बाद वांटेड आरोपी को ब‍िहार से दबोचा, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसको लेकर दिल्ली पुलिस पूरी मुस्‍तैदी से तैयार‍ियों में जुट गई है. अगर इस दौरान कोई घटना हो जाए तो उससे कैसे न‍िपटा जाए, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग जिलों में अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में मॉक ड्र‍िल के कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िए जा रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस के शाहदरा थाना अंतर्गत श्‍याम लाल कॉलेज पर 'टेरेर‍िस्‍ट अटैक' होने का सीन क्र‍िएट करते 'मॉक ड्रिल' आयोज‍ित की गई.

'टेरेर‍िस्‍ट अटैक' के सीन पर आधा‍र‍ित मॉक ड्रिल

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि, "श्याम लाल कॉलेज में मॉक ड्रिल 'टेरेर‍िस्‍ट अटैक' के सीन पर आधा‍र‍ित क‍िया गया जिसमें 3 आतंकवादी गार्ड पर गोलीबारी करने के बाद कॉलेज में घुस जाते हैं. आगे वह कॉलेज के कुछ छात्रों को बंधक बना लेते हैं. इस मामले पर एक पीसीआर कॉल की गई, जिस पर एसीपी शाहदरा, एसएचओ शाहदरा, ब्रावो शाहदरा, ई.ओ. एसआई नरेश शर्मा, पीसीआर 15-ए, लावा-56, फायर टेंडर, एम्बुलेंस बीटा-171 और बीटा-20, स्पेशल स्टाफ, बीडीएस और क्राइम टीम मौके पर एफएसएल एक्‍सपर्ट्स के साथ पहुंची और इस मॉक ड्रिल में ह‍िस्‍सा लिया.

शाहदरा पुलिस ने श्यामलाल कॉलेज में किया मॉक ड्रिल (ETV BHARAT)

घायल गार्ड को ले जाया गया जीटीबी अस्पताल

इसके बाद, घायल राजकुमार (गार्ड) को तुरंत इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद, बीडीएस और क्राइम टीम की ओर से पूरे परिसर की गहन जांच पड़ताल की गई और गहन तलाशी ली गई. इसके बाद आतंकवादियों को स्थानीय पुलिस कर्मचारियों ने काबू कर लिया और बिना किसी हताहत के क्लास रूम से पकड़ लिया गया. इसके बाद क्लास रूम से डमी बम भी बरामद किया गया जो बिना विस्फोटक के बरामद क‍िया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हो सकता था एक और बड़ा हादसा, डिफेंस कॉलोनी में सीवर में गिरा आठ साल का बच्चा, बचाया गया

गांधी नगर में बम पड़े होने की सूचना मिली

इसके अलावा आज शन‍िवार को दोपहर 2.18 बजे श्याम ब्लॉक, यू टर्न एलिवेटेड रोड, गांधी नगर के पास एक संदिग्ध बमनुमा वस्तु पड़े होने की सूचना मिली. इसकी सूचना म‍िलते ही SHO गांधी नगर 20 पुल‍िस पर्सनल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पूरे एर‍िया को खाली कराया गया और चेतावनी टेप और बैरिकेड से घेर दिया गया. संदिग्ध वस्तु को चारों ओर से रेत की बोरियों से ढका हुआ था. इसी बीच बीडीटी, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड ने खोजी कुत्ते से इसकी पहचान करने का प्रयास क‍िया लेकिन उसको कोई संकेत नहीं म‍िला.

बीडीटी ने पुल्ली टेक्‍नीक और अपने पास उपलब्ध उपकरणों की मदद से इस संदिग्ध वस्तु को हटा दिया और पुष्टि की कि इसमें कोई विस्फोटक नहीं है. यह सुनिश्चित करने के बाद कि यह कोई विस्फोटक नहीं है और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित सावधानियां बरती गईं, मॉक ड्रिल संपन्न होने के बाद सभी टीमों को इस अभ्यास में और सुधार के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- उत्तम नगर मर्डर केस: क्राइम ब्रांच ने 24 साल बाद वांटेड आरोपी को ब‍िहार से दबोचा, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.