ETV Bharat / state

एक 10 साल तो दूसरा 7 वर्ष पुराने रॉबरी के मामले में था फरार, अब पुल‍िस के हत्‍थे चढ़े भगोड़े - Fugitive criminal arrested

शाहदरा पुलिस ने 10 साल और 7 साल पुराने रॉबरी के अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 4:40 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की अदालतों से अलग-अलग मामलों में फरार आरोप‍ियों की धरपकड़ के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस ज‍िला स्‍तर पर कार्रवाई कर रही है. इस द‍िशा में शाहदरा ज‍िला अंतर्गत गीता कालोनी की टीम ने दो ऐसे आरोप‍ियों को ग‍िरफ्त में ल‍िया है ज‍िनको कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2014 और 2017 के रॉबरी के मामलों में भगोड़ा घोष‍ित क‍िया था.

शाहदरा ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि द‍िल्‍ली की कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ से 2014 के डकैती के मामले के आरोपी भरत उर्फ अन‍िल कुमार (27), न‍िवासी द‍िल्‍ली को 22 अप्रैल, 2024 को फरार घोष‍ित क‍िया गया था. आरोपी के ख‍िलाफ आनंद व‍िहार थाने में आईपीसी की धाराओं 392/411 के तहत रॉबरी का मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ की ठगी के मामले में दो भगोड़े गिरफ्तार

कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ से 2017 के डकैती के अन्‍य मामले के आरोपी सुनील उर्फ सुखाड‍िया (35), न‍िवासी, द‍िल्‍ली को 10 अप्रैल, 2024 को फरार घोष‍ित क‍िया था. आरोपी के ख‍िलाफ आनंद व‍िहार थाने में आईपीसी की धाराओं 392/411/34 के तहत डकैती का मामला दर्ज है. इस आरोपी को भी गीता कालोनी थाने की टीम ने ग‍िरफ्तार क‍िया है.

इन दोनों आरोपियों को गीता कालोनी थानाध्‍यक्ष के मार्गदर्शन में गठ‍ित पुलिस की टीम ने ग‍िरफ्तार क‍िया है. पुल‍िस टीम को आरोपि‍यों के बारे में गोपनीय सूचना म‍िली थी ज‍िसके बाद उनको पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया गया और ग‍िरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, 10 द‍िन पहले खोली थी कॉफी शॉप, हत्‍यारों की तलाश में जुटी पुल‍िस


नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की अदालतों से अलग-अलग मामलों में फरार आरोप‍ियों की धरपकड़ के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस ज‍िला स्‍तर पर कार्रवाई कर रही है. इस द‍िशा में शाहदरा ज‍िला अंतर्गत गीता कालोनी की टीम ने दो ऐसे आरोप‍ियों को ग‍िरफ्त में ल‍िया है ज‍िनको कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2014 और 2017 के रॉबरी के मामलों में भगोड़ा घोष‍ित क‍िया था.

शाहदरा ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि द‍िल्‍ली की कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ से 2014 के डकैती के मामले के आरोपी भरत उर्फ अन‍िल कुमार (27), न‍िवासी द‍िल्‍ली को 22 अप्रैल, 2024 को फरार घोष‍ित क‍िया गया था. आरोपी के ख‍िलाफ आनंद व‍िहार थाने में आईपीसी की धाराओं 392/411 के तहत रॉबरी का मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ की ठगी के मामले में दो भगोड़े गिरफ्तार

कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ से 2017 के डकैती के अन्‍य मामले के आरोपी सुनील उर्फ सुखाड‍िया (35), न‍िवासी, द‍िल्‍ली को 10 अप्रैल, 2024 को फरार घोष‍ित क‍िया था. आरोपी के ख‍िलाफ आनंद व‍िहार थाने में आईपीसी की धाराओं 392/411/34 के तहत डकैती का मामला दर्ज है. इस आरोपी को भी गीता कालोनी थाने की टीम ने ग‍िरफ्तार क‍िया है.

इन दोनों आरोपियों को गीता कालोनी थानाध्‍यक्ष के मार्गदर्शन में गठ‍ित पुलिस की टीम ने ग‍िरफ्तार क‍िया है. पुल‍िस टीम को आरोपि‍यों के बारे में गोपनीय सूचना म‍िली थी ज‍िसके बाद उनको पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया गया और ग‍िरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, 10 द‍िन पहले खोली थी कॉफी शॉप, हत्‍यारों की तलाश में जुटी पुल‍िस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.