ETV Bharat / state

एडल्ट चैटिंग ग्रुप में हैं शामिल तो हो जाएं सावधान, गंवा सकते हैं गाढ़ी कमाई - fraudster caught by Shahdara cyber police

Shahdara Cyber ​​Police: टेलीग्राम पर एडल्ट चैटिंग ग्रुप में लड़की बनकर लोगों से चीटिंग करने वाले शातिर ठग को शाहदरा साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शाहदरा साइबर पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार
शाहदरा साइबर पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: टेलीग्राम एडल्ट चैटिंग ग्रुप में लड़की बनकर लोगों को अपने जाल में फंसा कर चीटिंग करने वाले शातिर ठग को शाहदरा जिला साइबर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल, एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक सैनी के तौर पर हुई है वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है.

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शाहदरा जिला में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे टेलीग्राम पर श्रुति शर्मा के नाम से वयस्क चैटिंग और ऑनलाइन सेवाओं के बारे में एक संदेश मिला. वह ग्रुप में शामिल हो गया और श्रुति शर्मा से चैटिंग होने लगी. इस दौरान पिछले 2 महीने में उससे अलग-अलग बहाने से 12 लाख 70 हजार लिया गया.

ये भी पढ़ें: सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर से 29.50 लाख की ठगी, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस शिकायत पर चीटिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम गठित की गई. टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी हिमाचल प्रदेश निवासी दीपक सैनी की पहचान और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह फार्मा कंपनियों में काम करता था और उसने लगभग 2 साल पहले नौकरी छोड़ दी थी. वह एडल्ट चैटिंग और जुए का आदी है और ड्रीम 11 और परी-मैच पर दांव लगाता था. वह टेलीग्राम पर एडल्ट ग्रुप्स में भी शामिल हो गया है. शिकायतकर्ता टेलीग्राम पर उस समूह का सदस्य था और मार्च, 2024 में आरोपी दीपक ने श्रुति शर्मा के नाम से टेलीग्राम पर शिकायतकर्ता को मैसेज किया. श्रुति शर्मा नाम होने के नाते, शिकायतकर्ता ने आरोपी व्यक्ति के साथ चैट करना शुरू कर दिया और इस तरह उसने आरोपी दीपक के दो खातों में ढाई महीने की अवधि में 12.7 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा- एक अरेस्ट, हरियाणा के मेवात से जुड़ा निकला कनेक्शन

नई दिल्ली: टेलीग्राम एडल्ट चैटिंग ग्रुप में लड़की बनकर लोगों को अपने जाल में फंसा कर चीटिंग करने वाले शातिर ठग को शाहदरा जिला साइबर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल, एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक सैनी के तौर पर हुई है वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है.

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शाहदरा जिला में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे टेलीग्राम पर श्रुति शर्मा के नाम से वयस्क चैटिंग और ऑनलाइन सेवाओं के बारे में एक संदेश मिला. वह ग्रुप में शामिल हो गया और श्रुति शर्मा से चैटिंग होने लगी. इस दौरान पिछले 2 महीने में उससे अलग-अलग बहाने से 12 लाख 70 हजार लिया गया.

ये भी पढ़ें: सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर से 29.50 लाख की ठगी, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस शिकायत पर चीटिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम गठित की गई. टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी हिमाचल प्रदेश निवासी दीपक सैनी की पहचान और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह फार्मा कंपनियों में काम करता था और उसने लगभग 2 साल पहले नौकरी छोड़ दी थी. वह एडल्ट चैटिंग और जुए का आदी है और ड्रीम 11 और परी-मैच पर दांव लगाता था. वह टेलीग्राम पर एडल्ट ग्रुप्स में भी शामिल हो गया है. शिकायतकर्ता टेलीग्राम पर उस समूह का सदस्य था और मार्च, 2024 में आरोपी दीपक ने श्रुति शर्मा के नाम से टेलीग्राम पर शिकायतकर्ता को मैसेज किया. श्रुति शर्मा नाम होने के नाते, शिकायतकर्ता ने आरोपी व्यक्ति के साथ चैट करना शुरू कर दिया और इस तरह उसने आरोपी दीपक के दो खातों में ढाई महीने की अवधि में 12.7 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा- एक अरेस्ट, हरियाणा के मेवात से जुड़ा निकला कनेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.