ETV Bharat / state

जशपुर में आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस - sexual abuse in jashpur atmanand

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

जशपुर के आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. जांच के बाद कलेक्टर ने प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. साथ ही प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया गया है.

sexual abuse in jashpur atmanand school principal
आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप (ETV Bharat)

जशपुर: जशपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य पर महिला कर्मचारियों और छात्राओं ने यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला कर्मचारियों और छात्राओं ने मुख्यमंत्री कैम्प और जिला कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रवि मित्तल ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया. जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने प्राचार्य का ट्रांसफर कर दिया है. साथ ही नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

महिला कर्मचारी और छात्राओं का गंभीर आरोप: जानकारी के मुताबिक प्राचार्य के खिलाफ मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया और कलेक्टर से एक पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी. शिकायत में प्राचार्य पर महिला कर्मचारियों और छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि प्राचार्य महिला कर्मचारियों को मोबाइल में आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं. स्कूल में अमर्यादित व्यवहार करते हैं. शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम गठित की है. जांच समिति के बयान में संस्था की छात्राओं ने भी प्राचार्य पर अपने कक्ष में नृत्य कराने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

प्राचार्य पर छात्राओं और महिला शिक्षकों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. प्रशासन ने शिकायत पर जांच कराई है. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं. नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन में जवाब मांगा गया है. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -पीके भटनागर, डीईओ, जशपुर

तीन दिनों के भीतर मांगा गया जवाब: इसके बाद जांच समिति ने आरोपों के घेरे में आए प्राचार्य का भी बयान लिया. अपने बयान में प्राचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए स्टाफ और कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का दावा किया है. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने प्राचार्य को आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य पद से हटा दिया है. उसका ट्रांसफर कर दिया गया है. इस बीच कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूरे मामले में तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. जवाब न देने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले कर्मचारी, कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश - health center
बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, निजी अस्पताल में मिली खामियां, थमाया नोटिस - Balrampur News
राजनादगांव डीईओ का छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई - Chhattisgarh High Court

जशपुर: जशपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य पर महिला कर्मचारियों और छात्राओं ने यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला कर्मचारियों और छात्राओं ने मुख्यमंत्री कैम्प और जिला कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रवि मित्तल ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया. जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने प्राचार्य का ट्रांसफर कर दिया है. साथ ही नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

महिला कर्मचारी और छात्राओं का गंभीर आरोप: जानकारी के मुताबिक प्राचार्य के खिलाफ मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया और कलेक्टर से एक पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी. शिकायत में प्राचार्य पर महिला कर्मचारियों और छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि प्राचार्य महिला कर्मचारियों को मोबाइल में आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं. स्कूल में अमर्यादित व्यवहार करते हैं. शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम गठित की है. जांच समिति के बयान में संस्था की छात्राओं ने भी प्राचार्य पर अपने कक्ष में नृत्य कराने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

प्राचार्य पर छात्राओं और महिला शिक्षकों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. प्रशासन ने शिकायत पर जांच कराई है. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं. नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन में जवाब मांगा गया है. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -पीके भटनागर, डीईओ, जशपुर

तीन दिनों के भीतर मांगा गया जवाब: इसके बाद जांच समिति ने आरोपों के घेरे में आए प्राचार्य का भी बयान लिया. अपने बयान में प्राचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए स्टाफ और कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का दावा किया है. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने प्राचार्य को आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य पद से हटा दिया है. उसका ट्रांसफर कर दिया गया है. इस बीच कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूरे मामले में तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है. जवाब न देने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले कर्मचारी, कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश - health center
बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, निजी अस्पताल में मिली खामियां, थमाया नोटिस - Balrampur News
राजनादगांव डीईओ का छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई - Chhattisgarh High Court
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.