कोडरमा: जिले के बागीटांड़ स्थित स्पाइसी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर होटल से एक महिला समेत चार लड़कियों और तीन लड़कों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कोडरमा पुलिस ने मौके से होटल के मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. देह व्यापार में गिरफ्तार सभी लोग बिहार के नवादा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने इसकी पुष्टि की है.
एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने बताया कि कोडरमा के बागीटांड़ स्थित स्पाइसी होटल के बेसमेंट में ग्राहकों की मांग पर बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. वहीं सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में बिहार पुलिस के दो जवान भी शामिल हैं, जबकि होटल संचालक अश्विनी कुमार भी नवादा का रहने वाला है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के बेसमेंट से भारी मात्रा में शराब और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
गौरतलब है कि यह स्पाइसी होटल बिहार-झारखंड की सीमा से सटा हुआ है, जहां हर वीकेंड पर बिहार से आने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस होटल के आसपास कई अन्य होटल भी संचालित हो रहे हैं. जहां कुछ महीने पहले शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल कोडरमा पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा सकती है कि इन धंधेबाजों पर लगाम लगेगी.
यह भी पढ़ें:
रांची में सेक्स रैकेट गिरोह के खिलाफ स्पाई सिस्टम एक्टिव, मची खलबली - Sex Racket Network
सेक्स रैकेट के 'मैनेजर्स' की तलाश, होटल के CCTV उगल रहे राज - Sex racket in Ranchi