गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये रैकेट गुरुग्राम सेक्टर-57 में चल रहा था. पुलिस ने यहां छापेमारी कर एक ग्राहक, मैनेजर, दो अन्य लोगों और 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिलाओं में दो महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं. जो वीजा लेकर भारत आई और इस गोरखधंधे में संलिप्त हो गई, जबकि दो महिलाएं अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आई थी.
गुरुग्राम में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: गुरुग्राम पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है ये पूरा सेक्स रैकेट व्हाट्सएप के जरिए चलाया जा रहा था. दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-57 के होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने टीम गठित की और बोगस ग्राहक के माध्यम से रैकेट चलाने वाले दलालों से संपर्क किया.
6 महिलाओं समेत गिरफ्तार: सौदा तय करने के बाद जब पुलिस का बोगस ग्राहक होटल में पहुंचा, तो उसने पुलिस टीम को इशारा कर दिया. टीम ने मौके पर पहुंचकर यहां मौजूद मैनेजर को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान संजीव के रूप में हुई है. संजीव राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके अलावा नारनौल के रहने वाले संजय, दिलबाग और रेवाड़ी के बावल के रहने वाले राम बाबू को काबू किया. पुलिस ने टीम ने होटल से 6 महिलाओं को भी काबू किया.
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चला रहा था गिरोह: गिरफ्तार 6 महिलाओं में से दो महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली निकली, जबकि दो अन्य बांग्लादेश की रहने वाली हैं. इसके अलावा एक गुवाहाटी की रहने वाली है, तो एक गुरुग्राम में ही रहती है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये पूरा रैकेट दलाल उदय कुमार चौधरी के माध्यम से चलाया जा रहा था. व्हाट्सएप ग्रुप में वो महिलाओं की फोटो भेजकर ग्राहकों से सौदा तय करता था.
दो आरोपी फरार: गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक पेमेंट लेने के बाद दलाल ग्राहकों को होटल में बुलाता. जहां ग्राहकों को लड़कियों के पास भेज दिया जाता. जिस होटल में ये सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. वो प्रॉपर्टी उन्होंने झज्जर के रहने वाले अभिषेक से किराए पर ली थी. फिलहाल ये दोनों आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि उज्बेकिस्तान की महिलाओं से पूछताछ में सामने आया कि वो भारत में घूमने के लिए आई थी. जिनके पासपोर्ट और वीजा भी पुलिस को मिले हैं. भारत में आने के बाद रुपये कमाने के लिए ये महिलाएं सेक्स रैकेट के इस गिरोह में शामिल हो गई. वहीं, बांग्लादेश से आई महिलाएं अवैध रूप से भारत आई थीं. वो काफी लंबे समय से सेक्स रैकेट के गिरोह में जुड़ी हुई हैं. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ सेक्टर-56 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.