भिवानी: सेक्स रैकेट गिरोह पर भिवानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के सैकड़ों कर्मचारियों ने जिले के करीब 8 होटलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी में सामने आया कि सभी होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस कर्मचारियों ने 8 होटलों में से सेक्स रैकेट में संलिप्त 22 महिलाएं और 17 पुरुषों को हिरासत में लिया. जिन्हें पूछताछ और वार्निंग देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने इस कार्रवाई में होटल संचालकों को भी गिरफ्तार किया है.
भिवानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: भिवानी उप पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि उन्हें लंबे समय से शहर के होटलों में सेक्स रैकेट के चलने की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीमों का गठन किया गया और शहर के आठ होटल में छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 8 होटलों पर छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त 39 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें 22 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं.
पुलिस ने 39 लोगों को हिरासत में लिया: भिवानी उप पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपियों में 2 स्थानीय महिलाएं हैं. इनके अलावा अन्य महिलाएं दिल्ली, यूपी और बंगाल इत्यादि राज्यों से हैं. उप पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि पुलिस ने कई होटल संचालक भी पकड़े हैं. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा.