ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में 80 करोड़ की लागत से बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जानें खासियत - Sewage treatment plant in noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट में 80 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने का फैसला किया है. इस एसटीपी के चालू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों व गांवों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 7:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो वेस्ट के निवासियों के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) शीघ्र बनने जा रहा है. करीब 80 करोड़ की लागत से बनने वाले 45 एमएलडी शोधन क्षमता वाले एसटीपी के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है. अगले एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है. इसका निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर व गांव के सीवर को शोधित करने के लिए एसटीपी की बहुत जरूरत है. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस जरूरत को देखते हुए एसटीपी को शीघ्र बनाने की अनुमति दी है. सीवर विभाग ने एसटीपी बनने के लिए टेंडर निकाल दिए हैं. इसके साथ ही प्राधिकरण ने 23 अन्य कार्यों के लिए लगभग 18 करोड़ रुपए के टेंडर और निकाले हैं.

प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एसटीपी बनाने की इच्छुक कंपनियां 29 जुलाई तक आवेदन कर सकती है. 31 जुलाई को प्री क्वालिफिकेशन बिड खुलेगी, जिसके बाद कंपनी का चयन कर कार्य को शीघ्र करने की तैयारी है. एसटीपी के न होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्वच्छता में असुविधा होती थी. ग्रेनो वेस्ट में स्वच्छता के लिए इस एसटीपी की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी गांव व सेक्टर इस एसटीपी से जुड़ जाएंगे. उनके घरों से निकलने वाला सीवर शोधित हो सकेगा.

इसके साथ ही सेक्टर बीटा वन व टू के सामुदायिक भवन के आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य, 6% आबादी भूखंडों में एलइडी लगाने, तीन जोनल रिजर्वायर के इलेक्ट्रिकल्स, मैकेनिकल, सिविल कार्य और जीआईएस मैपिंग के कार्य, सेक्टर 16 बी व 16 सी वितरण लाइन बिछाने का कार्य, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टर में झूलो के मरम्मत के कार्य, सेक्टर 2 में ओपन जिम के उपकरण लगाने आदि कार्य किए जाएंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो वेस्ट के निवासियों के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) शीघ्र बनने जा रहा है. करीब 80 करोड़ की लागत से बनने वाले 45 एमएलडी शोधन क्षमता वाले एसटीपी के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है. अगले एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है. इसका निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर व गांव के सीवर को शोधित करने के लिए एसटीपी की बहुत जरूरत है. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस जरूरत को देखते हुए एसटीपी को शीघ्र बनाने की अनुमति दी है. सीवर विभाग ने एसटीपी बनने के लिए टेंडर निकाल दिए हैं. इसके साथ ही प्राधिकरण ने 23 अन्य कार्यों के लिए लगभग 18 करोड़ रुपए के टेंडर और निकाले हैं.

प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एसटीपी बनाने की इच्छुक कंपनियां 29 जुलाई तक आवेदन कर सकती है. 31 जुलाई को प्री क्वालिफिकेशन बिड खुलेगी, जिसके बाद कंपनी का चयन कर कार्य को शीघ्र करने की तैयारी है. एसटीपी के न होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्वच्छता में असुविधा होती थी. ग्रेनो वेस्ट में स्वच्छता के लिए इस एसटीपी की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी गांव व सेक्टर इस एसटीपी से जुड़ जाएंगे. उनके घरों से निकलने वाला सीवर शोधित हो सकेगा.

इसके साथ ही सेक्टर बीटा वन व टू के सामुदायिक भवन के आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य, 6% आबादी भूखंडों में एलइडी लगाने, तीन जोनल रिजर्वायर के इलेक्ट्रिकल्स, मैकेनिकल, सिविल कार्य और जीआईएस मैपिंग के कार्य, सेक्टर 16 बी व 16 सी वितरण लाइन बिछाने का कार्य, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टर में झूलो के मरम्मत के कार्य, सेक्टर 2 में ओपन जिम के उपकरण लगाने आदि कार्य किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.