चाकसू (जयपुर) : चाकसू इलाके के मुमरख्या गांव में जंगली जानवर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जंगली जानवर ने बुधवार सुबह 3 लोगों पर हमला कर दिया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को चाकसू के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वन रक्षक रमेश चंद यादव ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवर की तलाश की जा रही है.
शोर मचाने पर जानवर मौके से भागा : बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक छाया हुआ है. बीती रात भी आबादी क्षेत्र में जंगली जानवर का मूवमेंट हुआ था. बुधवार सुबह लोग अपने नित्यकर्म में लगे हुए थे, इसी दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. शोर मचाने पर जानवर मौके से भाग गया. हमले में बाबूलाल, कजोड़मल व मांगीलाल रेगर गंभीर घायल हो गए.
इसे भी पढे़ं. Rajasthan: बाइक सवार मां-बेटा पर पैंथर ने किया हमला, बुजुर्ग महिला गंभीर घायल, दो टाइगर और तीन शावकों का जंगल में मूवमेंट
सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मौके से जंगली जानवर के पगमार्क के नमूने एकत्रित किए हैं. हालांकि, वनकर्मी जरख के होने की बात कह रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट की बात कह रहे हैं. जंगली जानवर की तलाश की जा रही है.