नई दिल्ली: दिल्ली में कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है. रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली कुल 17 ट्रेनें प्रभावित हुई. इनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट और रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है.
वहीं प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट, अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 2 घंटे 20 मिनट, पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट, चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 6:30 घंटे, जम्मू तवी-अजमेर 3 घंटे 20 मिनट, कामाख्या- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 1 घंटे, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 घंटे, इस्लामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अजमेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 4:30 घंटे और बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट की देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें-अयोध्या के लिए 5 फरवरी से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, अब आप कर सकते है इन धार्मिक स्थलों के दर्शन
बता दें कि कोहरे के कारण इन दिनों रोज दिल्ली आने वाली कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. हालांकि शनिवार को स्थिति थोड़ी अच्छी रही, क्योंकि इससे पहले शुक्रवार को 24 ट्रेनें लेट हुई थी. लेट आने वाली ट्रेनें को भी साफ-सफाई व जांच के बाद ही उन्हें रवाना किया जाता है. इससे वापसी में भी वे ट्रेनें लेट होती हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में ठंड और प्रदूषण के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट