ETV Bharat / state

दिल्ली के जामिया में पानी सप्लाई को लेकर चली गोलियां, तीन आरोपी गिरफ्तार - water dispute in delhi - WATER DISPUTE IN DELHI

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर इलाके में 21 जून की रात पानी को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया की गोली चल गईं, जिसमें दोनों गुटों के चार लोग घायल हो गए. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

delhi
पानी सप्लाई को लेकर विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ही जामिया नगर इलाके में 21 जून की रात पानी को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग की है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की फिलहाल जांच चल रही है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को फायरिंग के संबंध में जामिया नगर थाना क्षेत्र के हाजी कॉलोनी से सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आबिद इलाके में आरो प्लांट चलते हैं. इसी इलाके में आलम ने भी आरो प्लांट खोल लिया था. दोनों आसपास के क्षेत्र में पानी की सप्लाई करते थे. इसी बीच 21 जून की रात पानी को लेकर झगड़ा हुआ, फिर फायरिंग हो गई. दोनों पक्षों की ओर से करीब 13 राउंड फायरिंग हुई है. जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को मौके से पांच खाली कारतूस और 4 जिंदा कारतूस मिला हैं. पुलिस ने पूरे मामले में दोनों तरफ से मिली शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अभी तक के जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के दौरान दोनों पक्षों के द्वारा कंट्री मेड पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार पर बरसे LG, बोले- शीला सरकार से विरासत में मिले थे 7 WTP, 1 लीटर भी वॉटर ट्रीटमेंट क्षमता नहीं बढ़ाई

नई दिल्ली: दिल्ली के ही जामिया नगर इलाके में 21 जून की रात पानी को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग की है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की फिलहाल जांच चल रही है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को फायरिंग के संबंध में जामिया नगर थाना क्षेत्र के हाजी कॉलोनी से सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आबिद इलाके में आरो प्लांट चलते हैं. इसी इलाके में आलम ने भी आरो प्लांट खोल लिया था. दोनों आसपास के क्षेत्र में पानी की सप्लाई करते थे. इसी बीच 21 जून की रात पानी को लेकर झगड़ा हुआ, फिर फायरिंग हो गई. दोनों पक्षों की ओर से करीब 13 राउंड फायरिंग हुई है. जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को मौके से पांच खाली कारतूस और 4 जिंदा कारतूस मिला हैं. पुलिस ने पूरे मामले में दोनों तरफ से मिली शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अभी तक के जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के दौरान दोनों पक्षों के द्वारा कंट्री मेड पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार पर बरसे LG, बोले- शीला सरकार से विरासत में मिले थे 7 WTP, 1 लीटर भी वॉटर ट्रीटमेंट क्षमता नहीं बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.