पटना: लोकसभा 2024 का चुनाव सात चरणों में संपन्न हो गया है. 4 जून को मतगणना भी हो गई है. लेकिन चुनाव को सफल बनाने में ड्यूटी करने वाले कई कर्मी को अपनी जान तक गवानी पड़ी. बताया जा रहा कि चुनावी ड्यूटी के दौरान लगभग 28 पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
28 पुलिसकर्मियों की गई जान: दरअसल, लोकसभा 2024 के चुनाव के दौरान चुनाव कार्य में लगे 28 पुलिसकर्मियों को अपनी जान गवानी पड़ी है, जिसमें नालंदा एएसआई विजय कुमार चौहान शामिल है, जिनकी मौत 18 मार्च 2024 को दुर्घटना में हो गई. वहीं, जमुई के रहने वाले गृह रक्षक लक्ष्मी प्रसाद यादव की मौत 18 अप्रैल 2024 को दुर्घटना में हो गई.
गृह रक्षक पर चाकू से हमला: इधर, गया के रहने वाले गृह रक्षक सुजीत कुमार की मौत 20 अप्रैल को अपराधियों द्वारा चाकू से हमले करने पर हो गई थी. किशनगंज के रामजी प्रसाद जो कि गृह रक्षक है उनकी मौत 24 अप्रैल को हार्ट अटैक से हो गई थी. इसके अलावा सिपाही अशोक कुमार उरांव, पवन महतो, दिग्विजय कुमार, सुधीर कुमार की मौत दुर्घटना में 28 अप्रैल को एक साथ हो गई थी.
सड़क दुर्घटना में मौत: वहीं, अररिया निवासी गृह रक्षक सुधीर सिंह की 2 मई को अचानक तबीयत खराब हुई और मौत हो गई. सुपौल के गृह रक्षक भोलाराम की 4 मई को अचानक तबीयत खराब हुई और मौत हो गई. मुजफ्फरपुर के गृह रक्षक रोशन कुमार 4 मई को दुर्घटना में मौत हो गई. अररिया के गृह रक्षक महेंद्र शाह और मनोज झा की 7 मई को अचानक तबियत बिगड़ी और मौत हो गई.
अग्निशमन टीम के सिपाही ने गवाई जान: साथ ही समस्तीपुर में असम पुलिस के जवान मिंटू राय की मौत 14 मई को दुर्घटना में हो गई. रोहतास के रहने वाले अग्निशमन टीम के सिपाही देवेंद्र कुमार पासवान की मौत 25 मई को दुर्घटना में हो गई. सिवान निवासी गृह रक्षक मो हबी 26 मई को दुर्घटना में मौत हो गई. नागालैंड के सैप के जवान अंकगलुबा रोहतास में 26 मई को अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई. गृह रक्षक मोहम्मद समीउल्लाह रोहतास 27 मई को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई.
ट्रेन दुर्घटना में मौत: बिहार सैन्य पुलिस के जवान मोन बहादुर छेत्री की बक्सर में 29 मई को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. अरुणाचल प्रदेश के सैप जवान निक्कू दाजुसो की 29 मई को अरवल में अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. सुपौल के एएसआई सत्येंद्र कुमार की 28 मई को ड्यूटी जाने के दौरान ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई. देवनाथ राम एएसआई नवगछिया 29 मई को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई.
लू लगने से गई जान: सिवान में गृह रक्षक रमेश प्रसाद की 30 मई को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. सिपाही विजय कुमार भोजपुरी 30 मई को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. गृह रक्षक सीताराम शाह कटिहार में 30 मई को लू लगने से मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर ददन प्रसाद सिंह भोजपुरी 30 मई को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. इन सभी पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय के कल्याण कोष के द्वारा सहायता राशि देने के प्रयास में लगा हुआ है.
25 लाख रुपए दिए जाएंगे: वहीं, अपने कर्तव्य पालन के दौरान कई पुलिस कर्मियों की मृत्यु हो गई है, जिसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय के कल्याण कोष से आश्रितों को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा कर्तव्य के दौरान घायल तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी को अधिकतम 3 लाख दिए जाएंगे.