ETV Bharat / state

पटना एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो अस्पताल में भर्ती - Road Accident In Patna

Three Died In Patna Road Accident : पटना में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पटना एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड पर हुए हादसे में तीन की जान चली गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

एम्स दीघा एलिवेटेड रोड पर सड़क हादसा
एम्स दीघा एलिवेटेड रोड पर सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 10:07 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रूपसपुर थाना क्षेत्र में दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर मंगलवार की शाम को दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं.

पटना में तीन युवकों की मौत : हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान फुलवारी शरीफ के रानीपुर निवासी बबलू प्रसाद के बेटे अभिषेक कुमार और धर्मेंद्र यादव के बेटे बंटी उर्फ सुमित राज के रूप में की गई है. जबकि एक की पहचान नहीं हो पायी है. वैसे सभी मृतक रानीपुर गांव के ही रहने वाले थे.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसा ? : बताया जाता है कि पाटलिपुत्रा स्टेशन के सामने तेज रफ्तार से जा रही बाइक नियंत्रण खो जाने से डिवाइडर से टकरा गयी. दूसरी बाइक भी टकरा गया. जिसमें तीन युवकों की घटना स्थल मौत हो गई. दो युवक घायल होकर छटपटाने लगे.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : वहीं घटना की सूचना पर रुपशपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आवाजाही को सामान्य किया क्योंकि लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. वहीं मौके पर पटना ट्रैफिक डीएसपी अजित कुमार भी पहुंचे.

''दो बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे यह हादसा हुआ है. तीन की मौत हुई है. मृतक सभी फुलवारी शरीफ के रहने वाले थे. दो घायलों को इलाज के लिए एम्स भेजा गया है.''- अजित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, पटना

मासूम के सिर से उठा पिता का साया : जानकारी के अनुसार, मृतक अभिषेक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था और पेपर हॉकर का काम करता था. अभिषेक को छह माह का बेटा भी है. मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें :-

पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 5 की हालत गंभीर - Bihar Road Accident

पटना में डिवाइडर से टकरायी कार, बाइक को मारी टक्कर, भागने के दौरान 5 को रौंदा, तीन की मौत - Road Accident In Patna

पटना के गंगा पाथवे पर डिवाइडर से टकराई कैश वैन, चार लोग गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Patna

पटना : बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रूपसपुर थाना क्षेत्र में दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर मंगलवार की शाम को दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं.

पटना में तीन युवकों की मौत : हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान फुलवारी शरीफ के रानीपुर निवासी बबलू प्रसाद के बेटे अभिषेक कुमार और धर्मेंद्र यादव के बेटे बंटी उर्फ सुमित राज के रूप में की गई है. जबकि एक की पहचान नहीं हो पायी है. वैसे सभी मृतक रानीपुर गांव के ही रहने वाले थे.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसा ? : बताया जाता है कि पाटलिपुत्रा स्टेशन के सामने तेज रफ्तार से जा रही बाइक नियंत्रण खो जाने से डिवाइडर से टकरा गयी. दूसरी बाइक भी टकरा गया. जिसमें तीन युवकों की घटना स्थल मौत हो गई. दो युवक घायल होकर छटपटाने लगे.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : वहीं घटना की सूचना पर रुपशपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आवाजाही को सामान्य किया क्योंकि लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. वहीं मौके पर पटना ट्रैफिक डीएसपी अजित कुमार भी पहुंचे.

''दो बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे यह हादसा हुआ है. तीन की मौत हुई है. मृतक सभी फुलवारी शरीफ के रहने वाले थे. दो घायलों को इलाज के लिए एम्स भेजा गया है.''- अजित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, पटना

मासूम के सिर से उठा पिता का साया : जानकारी के अनुसार, मृतक अभिषेक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था और पेपर हॉकर का काम करता था. अभिषेक को छह माह का बेटा भी है. मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें :-

पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 5 की हालत गंभीर - Bihar Road Accident

पटना में डिवाइडर से टकरायी कार, बाइक को मारी टक्कर, भागने के दौरान 5 को रौंदा, तीन की मौत - Road Accident In Patna

पटना के गंगा पाथवे पर डिवाइडर से टकराई कैश वैन, चार लोग गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.