ETV Bharat / state

पौड़ी गढ़वाल में भीषण हादसा, पिकअप खाई में गिरी, ड्राइवर समेत तीन की मौत, कई छात्र घायल - THREE PEOPLE DIED IN PAURI

पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण इलाके में भीषण सड़क हादसा. पिकअप वाहन खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2024, 4:57 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 22 अक्टूबर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. थलीसैंण इलाके में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों के मरने की सूचना है. इस अलावा चार स्कूली बच्चे भी इस हादसे में घायल हो गए.

थलीसैंण थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन पर दुर्घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया और खाई में गिरे सभी लोगों को ऊपर सड़क पर लाया गया, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया.

थलीसैंण थाना प्रभारी सुनील पंवार के मुताबिक डॉक्टरों ने तीन लोगों को तो मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायल स्कूली बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसके हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं हादसे का कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. हादसे के कारणों का पता करने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए चारों स्कूली बच्चों ने पिकअप के ड्राइवर से लिफ्ट ली थी.

मृतकों के नाम:

  • आनंद सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम क्वीन धुमाकोट 60 वर्ष (चालक)
  • मोहन सिंह पुत्र कोतवाल सिंह निवासी किंगोडीखाल धुमाकोट 65 वर्ष
  • अर्जुन सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम बंदर कोट तह बीरोंखाल 60वर्ष

घायलों के नाम:

  • सानू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी बिरोखाल उम्र 16 वर्ष
  • अनुराग पुत्र रनवीर सिंह निवासी ठकुरसारी बिरोखाल उम्र 14 वर्ष
  • आदित्य पुत्र रनवीर सिंह नेगी निवासी ठकुरसारी बिरोखाल उम्र 14 वर्ष
  • आयुष पुत्र चंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी उम्र 11 वर्ष (रामनगर रेफर)

पढ़ें---

श्रीनगर: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 22 अक्टूबर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. थलीसैंण इलाके में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों के मरने की सूचना है. इस अलावा चार स्कूली बच्चे भी इस हादसे में घायल हो गए.

थलीसैंण थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन पर दुर्घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया और खाई में गिरे सभी लोगों को ऊपर सड़क पर लाया गया, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया.

थलीसैंण थाना प्रभारी सुनील पंवार के मुताबिक डॉक्टरों ने तीन लोगों को तो मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायल स्कूली बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसके हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं हादसे का कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. हादसे के कारणों का पता करने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए चारों स्कूली बच्चों ने पिकअप के ड्राइवर से लिफ्ट ली थी.

मृतकों के नाम:

  • आनंद सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम क्वीन धुमाकोट 60 वर्ष (चालक)
  • मोहन सिंह पुत्र कोतवाल सिंह निवासी किंगोडीखाल धुमाकोट 65 वर्ष
  • अर्जुन सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम बंदर कोट तह बीरोंखाल 60वर्ष

घायलों के नाम:

  • सानू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी बिरोखाल उम्र 16 वर्ष
  • अनुराग पुत्र रनवीर सिंह निवासी ठकुरसारी बिरोखाल उम्र 14 वर्ष
  • आदित्य पुत्र रनवीर सिंह नेगी निवासी ठकुरसारी बिरोखाल उम्र 14 वर्ष
  • आयुष पुत्र चंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी उम्र 11 वर्ष (रामनगर रेफर)

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.