ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने बढ़ा दी परेशानी

Delhi-NCR Rain: दिल्ली के आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाल लिया है, बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. बारिश और कोहरे को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ मौसम बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने और बारिश का पूर्वानुमान जताया था. इस सप्ताह तक एक के बाद एक दो पश्चिम विक्षाेभ उत्तर पश्चिम भारत पर सक्रिय हो जाएगा. इन विक्षोभों के प्रभाव के कारण उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ सकती है.

आज जनवरी का आखिरी दिन है, लेकिन दिल्लीवासियों को शीतलहर और कोहरे से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज दोपहर को हुई बूंदाबांदी ने ठंड और बढ़ा दी है. 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी के कई इलाके में सुबह के समय कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी दर्ज की गई. शीतलहर के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों का बुरा हाल है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

26 जनवरी के बाद से मौसम राहत देने के मूड में नजर आ रहा था, हल्की धूप खिल रही थी लेकिन बुधवार को घने कोहरे और बारिश ने मौसम बदल दिया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार यानी आज से 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है इस कारण दिल्ली और आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है कि अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो बारिश का इंतजाम करके निकले.

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ मौसम बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने और बारिश का पूर्वानुमान जताया था. इस सप्ताह तक एक के बाद एक दो पश्चिम विक्षाेभ उत्तर पश्चिम भारत पर सक्रिय हो जाएगा. इन विक्षोभों के प्रभाव के कारण उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ सकती है.

आज जनवरी का आखिरी दिन है, लेकिन दिल्लीवासियों को शीतलहर और कोहरे से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज दोपहर को हुई बूंदाबांदी ने ठंड और बढ़ा दी है. 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी के कई इलाके में सुबह के समय कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी दर्ज की गई. शीतलहर के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों का बुरा हाल है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

26 जनवरी के बाद से मौसम राहत देने के मूड में नजर आ रहा था, हल्की धूप खिल रही थी लेकिन बुधवार को घने कोहरे और बारिश ने मौसम बदल दिया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार यानी आज से 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है इस कारण दिल्ली और आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है कि अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो बारिश का इंतजाम करके निकले.

Last Updated : Jan 31, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.