नई दिल्ली: दिल्ली फायर सर्विस विभाग में पिछले दो दिन के भीतर 20 से ज्यादा ऑफिसर्स/स्टॉफ के तबादले किए गए हैं. इनमें सब-ऑफिसर से लेकर लीडिंग फायरमैन, फायर ऑपरेटर के अलावा फायर सेफ्टी मैनेजमेंट अकैडमी में कार्यरत अधिकारी व स्टॉफ प्रमुख रूप से शामिल हैं. इनमें मंगोलपुरी, कनॉट सर्कस, शास्त्री पार्क, मोती नगर, गीता कॉलोनी, कल्याणवास, मंगोलपुरी, केशव पुरम, वसंत कुंज, शंकर रोड, गोकलपुर, ओखला फेज वन, ओखला फेज 3, लक्ष्मी नगर आदि फायर स्टेशन में कार्यरत अग्निशमन अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इनको अब इन फायर स्टेशनों से दूसरी जगहों पर ट्रांसफर किया गया है. इन सभी अधिकारियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग के ऑर्डर दिल्ली फायर सर्विस विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के आदेश पर जारी किए गए हैं. इसके अलावा विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर एस के तोमर की तरफ से भी एक आदेश 18 जुलाई को निकाला गया, जिसमें फायर सेफ्टी मैनेजमेंट अकैडमी में कार्यरत चार अधिकारियों को भी अब अलग-अलग फायर स्टेशनों में भेजा गया है.
इनमें अनिल कुमार और अजय खत्री को ज्वाला हेड़ी और मुकुल छिल्लर और अक्षय मान को वजीरपुर फायर स्टेशन में ट्रांसफर किया गया है, जिनकी पोस्टिंग तत्काल प्रभाव से लागू की गई है. इसके अलावा इस माह फायर ऑपरेटर धीरज कुमार को गोकलपुर से दरियागंज फायर स्टेशन, सब ऑफिसर रतन सिंह को केशव पुरम से लक्ष्मी नगर फायर स्टेशन और लीडिंग फायरमैन देवेंद्र सिंह को मोती नगर फायर स्टेशन (पेट्रोल पंप) से गीता कॉलोनी फायर स्टेशन में भी ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार में बड़े लेवल पर ट्रांसफर-पोस्टिंग, दास कैडर के 146 अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई माह में 28 लीडिंग फायरमैन को प्रमोट करने का भी निर्णय किया गया. इन सभी लीडिंग फायरमैन्स को सब-ऑफिसर के तौर पर प्रमोट किया गया है. इनको डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी मीटिंग के बाद प्रमोट कर दिया गया है. इनमें खासतौर पर 16 लीडिंग फायरमैन ऐसे हैं, जिनको तो तत्काल प्रभाव से सब ऑफिसर पद पर प्रमोट कर दिया गया है. वहीं, बाकी को अलग-अलग समय पर रिटायर हो रहे सब ऑफिसरों की जगह रिक्त होने के बाद प्रमोशन दिया जाएगा, जो कि दिसंबर 2024 तक प्रमोशन पा लेंगे, जबकि 3 अधिकारियों को 1 जनवरी 2025 में प्रमोट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा में फूड पैकेजिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनी में लगी आग, नजदीकी कंपनियों को कराया गया खाली