मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में परिवहन विभाग के कर्मियों की प्रतिनियुक्त अन्यत्र हो जाने के कारण विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन संबंधित कई काम लंबित हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के 4500 से ज्यादा आवेदन लंबित हैं. 300 से ज्यादा स्मार्ट कार्ड और 200 से अधिक एचएसआरपी के आवेदन बैकलॉग में जा चुके हैं. इसी तरह 50 से ज्यादा आवेदन नाम और पता परिवर्तन के लिए पड़े हुए हैं.
लर्निंग लाइसेंस भी नहीं बन रहा: मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन महीने से यही स्थिति बनी हुई है. इधर, जिला परिवहन कार्यालय के बाहर रोज आवेदकों की भीड़ जुट रही है, लेकिन काम नहीं होने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. कल्याणी के अमित कुमार ने बताया कि एक महीने पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, लेकिन काम अभी तक नहीं हो पाया है.
लाइसेंस में बदलाव कराने में परेशानी: वहीं सरैया के सुरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने लाइसेंस पर पता में परिवर्तन के लिए कई बार आवेदन करने का प्रयास किया, लेकिन विभागीय वेबसाइट में हर बार तकनीकी खराबी के करण वे आवेदन नहीं कर पाए. यही हाल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों का है. शुक्रवार को किसी तरह थोड़ी देर के लिए साइट खुलने पर वे अपना स्लॉट बुक कराने में सफल रहे.
"विभाग से बड़ी संख्या में कर्मी वाहन कोषांग के अलावा अन्य कोषांगों में प्रतिनियुक्त किए गए थे. उनमें से कुछ शुक्रवार तक प्रतिनियुक्ति से वापस आए हैं. सोमवार को सभी की सेवा विभाग को पूर्ववत मिलने की संभावना है, जिसके बाद युद्धस्तर पर बैकलॉग निपटाने का प्रयास किया जाएगा." - सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन :-
- सबसे पहले आप https://parivahan.gov.in. वेब पोर्टल खोलें.
- होमपेज पर "ड्राइविंग लाइसेंस एप्लिकेशन" विकल्प पर क्लिक करें.
- - तुरंत आवेदन पत्र खुल जाएगा। यदि आवश्यक हो तो प्रिंटआउट ले लें.
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड किये जाने चाहिए.
- आवेदन शुल्क का भुगतान वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार किया जाना चाहिए.
- आप अपनी पसंद के आधार पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ आरटीओ कार्यालय जाएं.
- आपके ड्राइविंग कौशल का प्रमाण आरटीओ को दिखाया जाना चाहिए.
- यदि आपका ड्राइविंग कौशल उत्तम है तो ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े- इन आदतों से कर लें तौबा नहीं तो सस्पेंड होगा ड्राइविंग लाइसेंस - MOTOR VEHICLE ACT BAR USE OF PHONE