समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खानपुर के एक स्कूल में बुधवार को सातवीं के छात्र की उसके साथियों ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी. आपसी झगड़े के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
सातवीं में पढ़ता था मृतक: मृतक की पहचान जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के रहने वाले आनंद राय के बेटे अमरनरथ कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है. वह विशुनपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता था.
सहपाठियों की पिटाई से मौत: बताया जा रहा है कि लंच ब्रेक के दौरान किसी बात को लेकर छात्रों में विवाद हो गया था. जिसके बाद नौबत मारपीट पर आ गई. इसी दौरान कई छात्रों ने मिलकर अमरनरथ कुमार की बुरी तरह से पिटाई कर दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने काटा बवाल: इस घटना के बाद आरोपी छात्र स्कूल से फरार हो गया है. वहीं, मृतक छात्र के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. हालात को संभालने के लिए लोकल खानपुर पुलिस की टीम स्कूल में पहुंची और लोगों को शांत कराया. प्रशिक्षु डीएसपी सह खानपुर थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
प्राप्त सूचनानुसार समस्तीपुर जिला के खानपुर थानान्तर्गत आज दिनांक-16.10.2024 को समय करीब 02:20 अपराह्न बजे में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विशनपुर में बच्चा-बच्चा (एक-दुसरे से) में झगड़ा किया गया, जिसमें एक बच्चा को गंभीर चोट आई, जिसके कारण वह जमीन पर वही गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों… pic.twitter.com/DGzPQxQbQs
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) October 16, 2024
"बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर में बच्चों ने आपस में झगड़ा किया. जिसमें एक बच्चे को गंभीर चोट आई, जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है."- रिशिता स्नेह, प्रशिक्षु डीएसपी सह खानपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: