ETV Bharat / state

आरा में सातवीं कक्षा के छात्र की निर्मम हत्या, शव देख कांप गए लोग, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - student murder in Arrah - STUDENT MURDER IN ARRAH

Student Murder In Arrah: आरा में एक सातवीं कक्षा के छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि छात्र कल स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. छात्र के मुंह में ईंट पत्थर डाला हुआ है और उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई है. फिलहाल हत्या के विरोध में लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं और एफएसएल की टीम को बुलाने की मांग पर अड़े हैं.

आरा में सातवीं कक्षा के छात्र की निर्मम हत्या, शव देख कांप गए लोग, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
आरा में सातवीं कक्षा के छात्र की निर्मम हत्या, शव देख कांप गए लोग, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 12:21 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में एक छात्र का शव बरामद हुआ है. छात्र सातवीं क्लास में पढ़ता था. जानकारी के अनुसार सिन्हा ओपी के पशुरामपुर गांव के खेत से आज सुबह पुलिस ने छात्र का शव बरामद किया. छात्र की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है.

आरा में सातवीं के छात्र की निर्मम हत्या: परिजनों ने बताया कि प्रिंस गुरुवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. उसके बाद परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों ने बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस लापता छात्र की तलाश में जुट गई और आज उसका शव मिला है.

मुंह में ईंट-पत्थर डालकर उतारा मौत की घाट: शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. छात्र के मुंह में ईंट-पत्थर डालकर उसे मौत के घाट उतारा गया है. बच्चे का शव मिलने के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं.

शव के साथ लोगों ने किया सड़क जाम: आक्रोशित लोग जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाने की मांग भी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी है. वहीं मौके पर एसपी परिचय कुमार पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.

भोजपुर: बिहार के आरा में एक छात्र का शव बरामद हुआ है. छात्र सातवीं क्लास में पढ़ता था. जानकारी के अनुसार सिन्हा ओपी के पशुरामपुर गांव के खेत से आज सुबह पुलिस ने छात्र का शव बरामद किया. छात्र की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है.

आरा में सातवीं के छात्र की निर्मम हत्या: परिजनों ने बताया कि प्रिंस गुरुवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. उसके बाद परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों ने बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस लापता छात्र की तलाश में जुट गई और आज उसका शव मिला है.

मुंह में ईंट-पत्थर डालकर उतारा मौत की घाट: शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. छात्र के मुंह में ईंट-पत्थर डालकर उसे मौत के घाट उतारा गया है. बच्चे का शव मिलने के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं.

शव के साथ लोगों ने किया सड़क जाम: आक्रोशित लोग जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाने की मांग भी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी है. वहीं मौके पर एसपी परिचय कुमार पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें-

नालंदा में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बाजार से तगादा कर जा रहे थे घर - Businessman shot in Nalanda

सुपौल में बच्चों के विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, मौके से फरार - Nephew murdered uncle in Supaul

पूर्णिया में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप - Murder In Purnea

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.