अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विदेशी भाषा विभाग के जर्मन अध्ययन अनुभाग के सात छात्रों को डीएएडी छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है. यह छात्र 2025 में अंतरराष्ट्रीय छात्रों और स्नातकों के लिए जर्मनी में पेश किए जाने वाले ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रमों में भाग लेने के पात्र हो गए हैं. उन्हें 2559 यूरो की छात्रवृत्ति समेत अन्य सुविधा मिली है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विदेशी भाषा विभाग के जर्मन अध्ययन अनुभाग के एमए प्रथम वर्ष के छात्र रागिब तथा बीए तृतीय वर्ष के छह छात्र जैनुल आबेदीन, अजहर ज़िया, अब्दुल वासे, हरीम बेग, बासिल इग्बाल और एम. कामरान ने विभाग में जर्मन भाषा दक्षता के लिए आयोजित ऑनसेट टेस्ट के बी-वन और उससे ऊपर के स्तर को सफलतापूर्वक पास कर लिया है. छात्रवृत्ति चयन प्रक्रिया के तहत विभाग के जर्मन अनुभाग ने एएमयू में एक योग्यता परीक्षा आयोजित करने के लिए दिल्ली में डीएएडी कार्यालय के साथ सहयोग किया. डीएएडी प्रतिनिधि डाॅ जर्मनी से दिल्ली विश्वविद्यालय में डीएएडी व्याख्याता प्रो. जान हेल्गे वीडेमैन ने एम.एन. फारुकी कंप्यूटर सेंटर, एएमयू में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया.
एएमयू के विभागाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन प्रो. मुहम्मद अजहर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे संकाय सदस्यों द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की क्षमता को रेखांकित करती है. विदेशी भाषाओं की बढ़ती मांग के साथ यह छात्रवृत्ति हमारे क्षेत्र में विदेशी भाषा अध्ययन को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों को जुलाई 2025 में ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए जर्मनी के लिए प्रस्थान करना है. उन्हें 2,559 यूरो की छात्रवृत्ति, किराया, आवास, जर्मनी में ऐतिहासिक स्थानों का दौरा और महीने भर के ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम के लिए ट्यूशन फीस की सुविधा प्रदान की जाएगी.
जर्मन अकादमिक एक्सचेंज सर्विस (डीएएडी) दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है जो छात्रों और शोधकर्ताओं के अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान को निधि देता है. डीएएडी हर साल जर्मनी और अन्य देशों के 100000 से अधिक छात्रों और शोधकर्ताओं का समर्थन करता है. संगठन मुख्य रूप से उच्च शैक्षणिक उपलब्धियों वाले लोगों का समर्थन करता है.