अयोध्या: मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में राम मंदिर के साथ राम जन्मभूमि परिसर में सप्त ऋषियों के मंदिर के निर्माण को लेकर मंथन किया गया. इसके साथ ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित होने वाले अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय को भी एक व्यापक रूप दिए जाने पर मंथन किया गया. बैठक के बाद निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय का निरीक्षण किया.
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य था जो राम मंदिर में अब निर्माण कार्य प्रथम और तृतीय तल पर बचे हैं, उनको कैसे किया जाए. निर्णय लिया गया है कि उसको तत्काल प्रारंभ किया जाए. इसके साथ ही परकोटे का निर्माण भी पूरा किया जाए. अगले 15 दिन में सप्त ऋषियों के मंदिर का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा.
राम मंदिर निर्माण में लगाई गई संस्था एलएनटी लार्सन टब्रो और टाटा कंसलटिंग व हमारे सभी ट्रस्ट के लोग एकजुट होकर के प्रयास करेंगे कि निर्माण कार्य दिसंबर 2024 में पूर्ण हो जाए. राम कथा संग्रहालय बनाए जाने पर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि म्यूजियम बनाने को लेकर वार्तालाप चल रहा है.
उस कांसेप्ट को हम ट्रस्ट के सामने रखेंगे और जिन विषयों को यहां दिखाया जाएगा, वह 500 साल के संघर्ष, कानूनी लड़ाई और प्रभु राम की जीवन लीला से संबंधित दृश्य प्रदर्शित हों इन सब विषयों पर मंथन चल रहा है.