ETV Bharat / state

मोतिहारी में लुटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, लूट का दो पिकअप और चरस बरामद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 12:01 PM IST

Motihari Crime: मोतिहारी पुलिस ने पिकअप लूटकांड में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटा गया दो पिकअप,एक बोलेरो और एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में लुटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, लूट का दो पिकअप और चरस बरामद
मोतिहारी में लुटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, लूट का दो पिकअप और चरस बरामद

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस ने पिकअप लूटकांड में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों की गिरफ्तारी तुरकौलिया थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटा गया दो पिकअप,एक बोलेरो और एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया है.

लुटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक पश्चिम चंपारण जिला का रहने वाला है. इन सभी का अपराधिक इतिहास है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र में लूट की नियत से कुछ अपराधियों के आने की जानकारी मिली थी.

"सूचना मिलने के बाद तुरकौलिया और सुगौली थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी करके सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया. वाहन जांच के दौरान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर चेंवर के पास घेराबंदी करते हुए पांच अपराधियों को लूटे गए पिकअप और एक किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया."- कान्तेश कुमार मिश्रा,एसपी

लूट के दो पिकअप और चरस बरामद: एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर हरसिद्धि थाना क्षेत्र से दो अपराधियों लूटे हुए पिकअप व चोरी के बोलेरों के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामद दोनों पिकअप में एक सुगौली और दूसरा तुरकौलिया थाना क्षेत्र से लूटा गया था.

रह चुका है आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार लूटेरों में सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला गुलमहम्मद और शिवम,हरसिद्धि थाना क्षेत्र का रहने वाला बृहबिहारी,देवेंद्र,रामदेव और राधेश्याम यादव के अलावा पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला दिलीप सहनी शामिल है. गिरफ्तार राधेश्याम यादव,दिलीप सहनी,देवेंद्र,गुलमहम्मद और वृजबिहारी के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस ने पिकअप लूटकांड में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों की गिरफ्तारी तुरकौलिया थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटा गया दो पिकअप,एक बोलेरो और एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया है.

लुटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक पश्चिम चंपारण जिला का रहने वाला है. इन सभी का अपराधिक इतिहास है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र में लूट की नियत से कुछ अपराधियों के आने की जानकारी मिली थी.

"सूचना मिलने के बाद तुरकौलिया और सुगौली थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी करके सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया. वाहन जांच के दौरान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर चेंवर के पास घेराबंदी करते हुए पांच अपराधियों को लूटे गए पिकअप और एक किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया."- कान्तेश कुमार मिश्रा,एसपी

लूट के दो पिकअप और चरस बरामद: एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर हरसिद्धि थाना क्षेत्र से दो अपराधियों लूटे हुए पिकअप व चोरी के बोलेरों के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामद दोनों पिकअप में एक सुगौली और दूसरा तुरकौलिया थाना क्षेत्र से लूटा गया था.

रह चुका है आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार लूटेरों में सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला गुलमहम्मद और शिवम,हरसिद्धि थाना क्षेत्र का रहने वाला बृहबिहारी,देवेंद्र,रामदेव और राधेश्याम यादव के अलावा पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला दिलीप सहनी शामिल है. गिरफ्तार राधेश्याम यादव,दिलीप सहनी,देवेंद्र,गुलमहम्मद और वृजबिहारी के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज है.

इसे भी पढ़ें-

तांत्रिक के भेष में प्रोफेसर के घर पहुंचे 4 युवक, पहले जीता भरोसा और फिर लगाया चूना, जानें पूरा मामला

बांका में लूट के इरादे से डकैतों ने ITBP जवान को मारी गोली, फेफड़े में फंसी बुलेट

रोहतास में पिस्टल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल लूट मामले का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.