ETV Bharat / state

जामताड़ा में साइबर अपराध पर नकेसः छापेमारी में पकड़े गये सात अपराधी, फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन करते थे ठगी - Cyber criminals arrested in Jamtara

Cyber crime in Jamtara. जामताड़ा में साइबर अपराध पर नकेस कसी जा रही है. इस दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक बार फिर से जामताड़ा साइबर थाना ने छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कर्माटांड़ थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई हुई है.

Seven cyber criminals arrested in Jamtara
जामताड़ा में पुलिस ने छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 10:07 PM IST

जामताड़ा में सात सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ाः जिला साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के गढ़ कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. जहां से कुल 7 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. इनके पास से मोबाइल फोन, सिमकार्ड समेत कई सामान बरामद किये गये हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े सात साइबर अपराधीः

देशभर में साइबर अपराध को लेकर बदनाम जामताड़ा में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराधी लगातार ठगी को अंजाम दे रहे हैं. कर्माटांड़ साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. मंगलवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बिरीजपुर और डुमरिया गांव में साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने इस कार्रवाई में साइबर के अड्डे से कुल सात अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पकड़े गये साइबर अपराधियों के नाम अफजाल अंसारी, अजमल अंसारी, अमन अंसारी, गुलाम कौशल, अहमद अंसारी, शौकत अंसारी और हसन राजा बताया गया है.

कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते साइबर ठगीः

इस साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 23 फर्जी सिमकार्ड, 3 एटीएम, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. अपराधी ठगी के लिए इन्हीं मोबाइल फोन और सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. इन साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि ये फर्जी कस्टमर केयर बनकर या क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर देकर ग्राहक को झांसे में लेते थे. इसके बाद स्क्रीन शेयरिंग एप एनीडेस्क या टीम व्यूअर डाउनलोड कराकर सभी तरह की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम गठित कर जाल बिछाया और सारे साइबर अपराधियों को दबोच लिया.

डीएसपी ने दी जानकारीः

जामताड़ा के मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने इसको लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सारे अपराधी फर्जी कस्टमर केयर बनकर डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर कस्टमर को झांसा में लेकर साइबर ठगी करते थे. मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों को लेकर आगे अनुसंधान की जा रही है कि उन्होंने कितने लोगों से साइबर ठगी की है, इसे लेकर छानबीन की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना में भादवि की धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120वी और 66 बीसीडी आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 20/24 अंकित किया गया है. जिसके तहत गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में साइबर क्रिमिनल्स के पास से यूके और ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के सैकड़ों डेटा बरामद, दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तारः बिहार और यूपी के लोगों को बनाते थे निशाना, फर्जी लिंक भेजकर करते थे ठगी

इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस की जामताड़ा में छापेमारी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 65 लाख रुपए की साइबर ठगी का है मामला

जामताड़ा में सात सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ाः जिला साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के गढ़ कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. जहां से कुल 7 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. इनके पास से मोबाइल फोन, सिमकार्ड समेत कई सामान बरामद किये गये हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े सात साइबर अपराधीः

देशभर में साइबर अपराध को लेकर बदनाम जामताड़ा में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराधी लगातार ठगी को अंजाम दे रहे हैं. कर्माटांड़ साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. मंगलवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बिरीजपुर और डुमरिया गांव में साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने इस कार्रवाई में साइबर के अड्डे से कुल सात अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पकड़े गये साइबर अपराधियों के नाम अफजाल अंसारी, अजमल अंसारी, अमन अंसारी, गुलाम कौशल, अहमद अंसारी, शौकत अंसारी और हसन राजा बताया गया है.

कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते साइबर ठगीः

इस साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 23 फर्जी सिमकार्ड, 3 एटीएम, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. अपराधी ठगी के लिए इन्हीं मोबाइल फोन और सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. इन साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि ये फर्जी कस्टमर केयर बनकर या क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर देकर ग्राहक को झांसे में लेते थे. इसके बाद स्क्रीन शेयरिंग एप एनीडेस्क या टीम व्यूअर डाउनलोड कराकर सभी तरह की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम गठित कर जाल बिछाया और सारे साइबर अपराधियों को दबोच लिया.

डीएसपी ने दी जानकारीः

जामताड़ा के मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने इसको लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सारे अपराधी फर्जी कस्टमर केयर बनकर डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर कस्टमर को झांसा में लेकर साइबर ठगी करते थे. मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों को लेकर आगे अनुसंधान की जा रही है कि उन्होंने कितने लोगों से साइबर ठगी की है, इसे लेकर छानबीन की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना में भादवि की धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120वी और 66 बीसीडी आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 20/24 अंकित किया गया है. जिसके तहत गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में साइबर क्रिमिनल्स के पास से यूके और ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के सैकड़ों डेटा बरामद, दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तारः बिहार और यूपी के लोगों को बनाते थे निशाना, फर्जी लिंक भेजकर करते थे ठगी

इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस की जामताड़ा में छापेमारी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 65 लाख रुपए की साइबर ठगी का है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.