लखनऊ: बिजनौर इलाके में एक नौकर ने कक्षा एक की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के साथ ही उसका वीडियो बना लिया. घटना की जानकारी परिजनों को होने पर सूचना बिजनौर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
बिजनौर इलाके के चाय विक्रेता के मुताबिक उसकी 9 वर्षीय बेटी कक्षा एक की छात्रा है. बीती 1 अप्रैल की शाम परिवार सहित वह लोग कहीं गए हुए थे, जबकि उसकी 9 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी. तभी घर में रह रहा निगोहा के दयालपुर निवासी युवक उसे एक कमरे में लेकर गया.
जहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की और वीडियो बना लिया. बच्ची को डांट फटकार कर किसी से ना बताने की बात कहते हैं चुप कर दिया. अगले दिन बच्ची के परिजनों को वीडियो की जानकारी हुई. इस पर आरोपित से पूछताछ करने लगे तो उसने मना कर दिया.
इसके बाद परिवार ने इसकी सूचना बिजनौर पुलिस को दी. पुलिस घटना की गम्भीरता को देखते हुए अर्पित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने घटना की बात कबूल करते हुए उसके मोबाइल से एक अश्लील वीडियो भी बरामद हुई है.
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अलावा पॉस्को व दुराचार का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.