सराज: तेंदुए के आतंक से समूचा सराज दहशत में जी रहा है. पिछले दिनों जहां सराज के थाच बहल में तेंदुए ने एक भेड़ को अपना शिकार बनाया. वहीं, मंगलवार देर रात को एकाएक जंगल से निकला एक तेंदुआ आबादी के बीच ग्रामीण के घर के आंगन में आ पहुंचा. तेंदुए ने आंगन में मौजूद कुत्ते पर हमला कर उसे दबोच लिया और खेतों के रास्ते जंगल में चला गया. इस घटना को लेकर बगलियारा गांव के ग्रामीण में दहशत है.
बगलियारा गांव के ग्रामीण चमन ठाकुर, जवाहरलाल ठाकुर ने कहा कि मंगलवार रात को जंगल से निकलकर एक तेंदुआ आ पहुंचा और घर के बाहर सो रहे पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने हमला कर उसे दबोच लिया. कुत्ते के भौंकने पर मोहन सिंह और परिवार के अन्य लोग कमरों से जब तक बाहर निकलते, उतने में तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते को पकड़ कर ले गया.
आंगन में पड़े थे कुत्ते के बाल और खून: जानकारी के अनुसार बीती रात डेढ़ बजे के बाद घर के आसपास के परिवार तमाम लोग एकत्र हो गए. घर के अंदर आंगन में जाकर देखा तो वहां पर खून और कुत्ते के बाल पड़े हुए थे. ग्रामीणों को मौके पर तेंदुए के पैरों के चिन्ह भी दिखाई दिए. इसके बाद ग्रामीणों ने घर के पास मक्की के खेतों में तेंदुए की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. घटना को लेकर परिवार के लोगों और ग्रामीणों में दहशत है.
दो माह पहले ही चार शावकों संग देखी गई थी मादा: गौरतलब है कि ग्राम पंचायत केओली के जंगलों में दो माह पहले ही एक मादा तेंदुआ अपने चार शावकों संग देखी गई थी, जिसकी सूचना गांव वालों ने वन विभाग के डीएफओ को दी थी. जिस पर उन्होंने फील्ड स्टाफ को जंगल में जाने का फरमान सुना तो दिया था, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं कर पाए न तो वन विभाग उस मादा तेंदुआ को ढूंढ पाई न उनकी शावकों को हैरानी की बात तो यह भी रही की सूचना देने पर भी वन विभाग पिंजरा भी नहीं लगा पाया.
अब घर से पालतू कुत्ते को उठाने के बाद गांव बगलियारा के लोग दहशत में हैं. गांव वालों चमन ठाकुर, जवाहरलाल ठाकुर, सोनू ठाकुर, गगन ठाकुर, देव कन्या ठाकुर, देवकी ठाकुर ,कोमल ठाकुर, खुशबू ठाकुर, ने वन विभाग से आग्रह किया कि जल्द से जल्द जंगल में पिंजरा स्थापित कर उस तेंदुए को पकड़ा जाए.
एहतियात बरतें: डीएफओ नाचन एस एस कश्यप ने कहा, "फील्ड स्टाफ को मौके पर जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. गांव वालों को एहतियात बरतने की जरूरत है. पालतू जानवर को घरों के अंदर रखे बच्चे और बुजुर्ग अंधेरे में बाहर न निकले लाइट का इस्तेमाल करें हो सके. पटाखे फोड़ने से जंगली जानवर दूरी बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी में HRTC कर्मी के घर बाहर दिखा तेंदुआ, CCTV कैमरे में कैद हुई चहलकदमी, अब तक 6 कुत्तों को बना चुका है निवाला