सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा और होटल वेब इंटरनेशनल होटल के बीच 29 मार्च की रात 10 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा आस्था हाईटेक सोनारी निवासी ज्योति अग्रवाल की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रेस वार्ता में सरायकेला एसपी मनीष टोपो ने कहा कि ज्योति अग्रवाल की हत्या की साजिश उसके पति रवि अग्रवाल ने रची थी. घटना के बाद मृतक ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने दामाद रवि अग्रवाल पर उनकी बेटी को गोली मारकर हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. जिसके आलोक में उपरोक्त मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी.
एसपी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के दौरान तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले के प्राथमिकी अभियुक्त रवि अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. रवि अग्रवाल का अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल से शादी के कुछ समय बाद ही मनमुटाव रहने लगा था. दिन-ब-दिन झगड़े बढ़ते चले गये. जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद रवि अग्रवाल ने मुकेश मिश्रा और उसके चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को सुपारी देकर हत्या कराने की योजना बनायी.
दो बार पहले भी रची गई थी हत्या की साजिश
एसपी ने बताया कि पहले भी दो बार हत्या की साजिश रची जा चुकी थी, लेकिन वह नाकाम रही थी. जिसके बाद तय योजना के मुताबिक 29 मार्च को रवि अग्रवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बालीगुमा के मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर चांडिल थाना क्षेत्र के कंदरबेड़ा और वेभ इंटरनेशनल होटल के बीच उल्टी आने के बहाने एनएच-33 के किनारे अपनी कार खड़ी कर दी. जिसके तुरंत बाद मुकेश मिश्रा अपने तीन अन्य साथियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंचा और जानबूझ कर तमंचे से ज्योति अग्रवाल की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी.
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान रवि अग्रवाल और उसके तीन अन्य सहयोगियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पंकज सहानी के पास से एक आयरन लोडेड देशी पिस्तौल और एक एंड्रॉइड स्मार्ट फोन बरामद किया है. छापेमारी अभियान में चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, पी.एन. अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, नवल प्रकाश, संदीप कुमार दुबे आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में व्यवसायी की पत्नी की गोली मारकर हत्या, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी - Murder in Jamshedpur