ETV Bharat / state

बहन पर गंदी नजर रखने पर भाई ने कर दी थी शख्स की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 4:26 PM IST

Seraikela police revealed murder case. सरायकेला पुलिस ने सोनाराम हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को धर दबोचा है. हत्या के पीछे की वजह चौंकाने वाली है. गलत आदतों के कारण शख्स की हत्या की गई थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-March-2024/jh-ser-01-hatya-aaropi-jh10027_18032024141845_1803f_1710751725_683.jpg
Seraikela Police Revealed Murder Case

सरायकेला-खरसावां: जिले की आरआईटी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने सोनाराम केराई नामक शख्स की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

परिजनों से आवेदन मिलने के बाद एसपी ने गठित की थी एसआईटी

इस संबंध में सरायकेला के एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तार से जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 26 फरवरी 2024 को पुलिस को हत्या संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ किया. हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की गई थी. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से छानबीन करते हुए हत्या के आरोपी आरआईटी थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ के क्रम में अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गला दबाकर और पत्थर से कुचलकर की गई थी हत्या

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि घटना के अनुसंधान के क्रम में हत्या के कारणों का पता चला. पुलिस ने बताया कि सोनाराम केराई आरोपी के घर अक्सर हड़िया पीने जाया करता था. जहां सोनाराम आरोपी की बहन के साथ गंदी हरकत और छेड़छाड़ करता था. आरोपी ने कई बार इसका विरोध किया था, लेकिन सोनाराम केराई अपने आदतों से बाज नहीं आया. इसी बात को लेकर आरोपी ने 25 फरवरी की रात अपनी बाइक पर बैठाकर सोनाराम केराई को को कृष्णापुर गांव की झाड़ियां में ले गया. वहां पहुंचने के बाद पटक-पटक कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक जब्त की

पुलिस ने मृतक के शव के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है. वहीं हत्या संबंधी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

सरायकेला में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Murder In Seraikela: सरायकेला में हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Crime News Seraikela: प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां: जिले की आरआईटी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने सोनाराम केराई नामक शख्स की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

परिजनों से आवेदन मिलने के बाद एसपी ने गठित की थी एसआईटी

इस संबंध में सरायकेला के एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तार से जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 26 फरवरी 2024 को पुलिस को हत्या संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ किया. हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की गई थी. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से छानबीन करते हुए हत्या के आरोपी आरआईटी थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ के क्रम में अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गला दबाकर और पत्थर से कुचलकर की गई थी हत्या

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि घटना के अनुसंधान के क्रम में हत्या के कारणों का पता चला. पुलिस ने बताया कि सोनाराम केराई आरोपी के घर अक्सर हड़िया पीने जाया करता था. जहां सोनाराम आरोपी की बहन के साथ गंदी हरकत और छेड़छाड़ करता था. आरोपी ने कई बार इसका विरोध किया था, लेकिन सोनाराम केराई अपने आदतों से बाज नहीं आया. इसी बात को लेकर आरोपी ने 25 फरवरी की रात अपनी बाइक पर बैठाकर सोनाराम केराई को को कृष्णापुर गांव की झाड़ियां में ले गया. वहां पहुंचने के बाद पटक-पटक कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक जब्त की

पुलिस ने मृतक के शव के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है. वहीं हत्या संबंधी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

सरायकेला में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Murder In Seraikela: सरायकेला में हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Crime News Seraikela: प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.