ETV Bharat / state

सिवनी में आसमान से बरसे सुनहरे मेंढक, खतरनाक प्रजाति का मेंढक खा जाता है सांप को - YELLOW FROGS SEEN IN SEONI - YELLOW FROGS SEEN IN SEONI

सिवनी में रेलवे स्टेशन के पास पीले मेंढकों का झुंड देखा गया है. जो लोगों में कोतुहल का विषय बना हुआ है. लोगों ने मेंढकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बुलफ्रॉग प्रजाति के मेंढक होते हैं जो आमतौर पर जंगलों में पाए जाते हैं.

YELLOW FROGS SEEN IN SEONI
सिनवी में पानी में नजर आए पीले मेंढक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 2:20 PM IST

सिवनी। आपने मेढ़क तो बहुत देखे होंगे, लेकिन सिवनी में अद्भुत मेंढक नजर आए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. हम इसे अद्भुत इसलिए कह रहे क्योंकि इनका कलर सुनहरी है. जिला मुख्यालय के नए रेलवे स्टेशन के लिए बने सड़क मार्ग के एक स्थान पर जमे पानी में पीले मेंढक देखे गए. जो लोगों में चर्चा का विषय बन गए. कुछ लोगों ने तो उन्हें पकड़ने तक की कोशिश की. लोगों ने पीले मेंढक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

सिवनी में दिखे सुनहरे मेंढक (Etv Bharat)

पानी में दिखे सुनहरी मेंढक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पेंच टाइगर रिजर्व के जंगलों में बारिश के मौसम के आगमन के साथ पीले मेंढकों का एक बड़ा झुंड देखा गया है. यह झुंड शिव की नगरी कहे जाने वाले सिवनी मुख्यालय में नए रेलवे स्टेशन के लिए बन रहे सड़क मार्ग पर दिखाई दिया. बारिश होने के चलते जमा हुए पानी में मेंढकों की गदगढ़त सुनाई दी. जिसके बाद लोगों ने वहां जाकर देखा तो उन्हें हैरान करने वाला नजारा दिखा. जहां बारिश के जमा हुए पानी में पीले मेंढक दिखाई दिए. इसके बाद इस नजारे को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ धीरे धीरे जमा हो गई और तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं.

Also Read:

पेंच में दिखा बघीरा, नेशनल पार्क में पर्यटकों ने किया दुर्लभ ब्लैक पैंथर का दीदार, देखें एक्सक्ल्यूसिव तस्वीरें - Rare Black Panther spotted in Pench

ये है स्वर्ण दूध देने वाली दुनिया की सबसे छोटी गाय, कद केवल ढाई फीट - world smallest punganur cow

शिवपुरी में दिखा दुर्लभ प्रजाति का हरे रंग का सांप, देखकर दंग रह गए लोग, देखें वीडियो - Rare species of snake in Shivpuri

बुलफ्रॉग प्रजाति के हैं मेंढक

सिवनी में पीले मेंढकों का दिखना एक दुर्लभ घटना है. बारिश के मौसम में इनका प्रकट होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि यह इनके प्रजनन काल का समय होता है. इन पीले मेंढकों को देखकर लोग चकित रह गए और उनकी ओर आकर्षित हो गए. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि यह बुलफ्रॉग प्रजाति के मेंढक होते हैं जो आमतौर पर जंगलों में पाए जाते हैं. बारिश के समय में यह मेंढक प्रजनन के लिए तालाबों और गड्ढों में इकट्ठा होते हैं. यह मेंढक इतने खतरनाक होते हैं कि सांप को भी खा सकते हैं

सिवनी। आपने मेढ़क तो बहुत देखे होंगे, लेकिन सिवनी में अद्भुत मेंढक नजर आए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. हम इसे अद्भुत इसलिए कह रहे क्योंकि इनका कलर सुनहरी है. जिला मुख्यालय के नए रेलवे स्टेशन के लिए बने सड़क मार्ग के एक स्थान पर जमे पानी में पीले मेंढक देखे गए. जो लोगों में चर्चा का विषय बन गए. कुछ लोगों ने तो उन्हें पकड़ने तक की कोशिश की. लोगों ने पीले मेंढक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

सिवनी में दिखे सुनहरे मेंढक (Etv Bharat)

पानी में दिखे सुनहरी मेंढक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पेंच टाइगर रिजर्व के जंगलों में बारिश के मौसम के आगमन के साथ पीले मेंढकों का एक बड़ा झुंड देखा गया है. यह झुंड शिव की नगरी कहे जाने वाले सिवनी मुख्यालय में नए रेलवे स्टेशन के लिए बन रहे सड़क मार्ग पर दिखाई दिया. बारिश होने के चलते जमा हुए पानी में मेंढकों की गदगढ़त सुनाई दी. जिसके बाद लोगों ने वहां जाकर देखा तो उन्हें हैरान करने वाला नजारा दिखा. जहां बारिश के जमा हुए पानी में पीले मेंढक दिखाई दिए. इसके बाद इस नजारे को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ धीरे धीरे जमा हो गई और तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं.

Also Read:

पेंच में दिखा बघीरा, नेशनल पार्क में पर्यटकों ने किया दुर्लभ ब्लैक पैंथर का दीदार, देखें एक्सक्ल्यूसिव तस्वीरें - Rare Black Panther spotted in Pench

ये है स्वर्ण दूध देने वाली दुनिया की सबसे छोटी गाय, कद केवल ढाई फीट - world smallest punganur cow

शिवपुरी में दिखा दुर्लभ प्रजाति का हरे रंग का सांप, देखकर दंग रह गए लोग, देखें वीडियो - Rare species of snake in Shivpuri

बुलफ्रॉग प्रजाति के हैं मेंढक

सिवनी में पीले मेंढकों का दिखना एक दुर्लभ घटना है. बारिश के मौसम में इनका प्रकट होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि यह इनके प्रजनन काल का समय होता है. इन पीले मेंढकों को देखकर लोग चकित रह गए और उनकी ओर आकर्षित हो गए. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि यह बुलफ्रॉग प्रजाति के मेंढक होते हैं जो आमतौर पर जंगलों में पाए जाते हैं. बारिश के समय में यह मेंढक प्रजनन के लिए तालाबों और गड्ढों में इकट्ठा होते हैं. यह मेंढक इतने खतरनाक होते हैं कि सांप को भी खा सकते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.