सिवनी। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री जोरों पर है. हर गली-मोहल्ले में आसानी से शराब उपलब्ध होने से अपराध बढ़ने लगे हैं. युवा वर्ग से लेकर स्कूली बच्चे तक नशे के आदी हो रहे हैं. बिगड़ते माहौल से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान हैं. बीते दिनों लखनादौन तहसील सहित जिले की कई पंचायतों की महिलाओं ने एकजुट होकर अपने थाना क्षेत्र में ज्ञापन सौंपकर गांव में बिकने वाली शराब को बंद करने की मांग की थी. बावजूद आज तक प्रशासन अवैध शराब को बंद नहीं कर पाया.
शराब से लदे वाहन को ग्रामीणों ने घेरा
पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने से गुस्साए लखनादौन तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों ने अवैध शराब से भरी गाड़ी को रोक लिया और शराब की बोतलें सड़क पर फेंक कर नष्ट कर दी. ग्रामीणों शराब से भरी जीप को घेरा और इसमें रखी सारी बोतलें सड़क पर फेंक दी. ये मामला धूमा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नागनदेवरी एवं सलैया का है, जहां के ग्रामीणों ने शराब से लदी गाड़ी को निशाना बनाया. शराब माफिया ग्राम सलैया, मानकपुर नगनदेवरी सहित अन्य गांवों में शराब सप्लाई कर रहे हैं.
ALSO READ: इंदौर में देर रात ढाबे पर सजी शराबियों की महफिल, पुलिस ने दी दबिश तो मची भगदड़ डिलीवरी बॉय के नाम पर अवैध शराब की करते थे तस्करी, मैहर पुलिस ने यूं किया पर्दाफाश |
ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
अवैध शराब के विरोध में कुछ माह पहले ग्रामीणों ने विरोध किया था. गांवों में अवैध शराब बंदी को लेकर रैलियां निकाली गईं. शराब को प्रबंधित करने की मांग जिला प्रशासन से की गई. लेकिन शराब ठेकेदार की दबंगई और पुलिस तथा आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्राम नागिन देवी एवं सलैया के ग्रामीणों ने शराब करीब 30 पेटियां वाहन से निकाली और सड़क फोड़ी.