ETV Bharat / state

पेंच टाइगर रिजर्व से बुरी खबर, शावक की मौत की हैरान करने वाली वजह आई सामने

4 माह के शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, टाइगर प्रेमियों को लगा बड़ा झटका.

CUB DEAD BODY FOUND IN PENCH
पेंच में बाघ के शावक की हुई मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

सिवनी: बाघ प्रेमियों के लिए पेंच टाइगर रिजर्व से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां करीब 4 महीने के बाघ की शावक की मौत हो गई है. बता दें कि आशंका जताई जा रही है कि भूख की वजह से शावक की मौत हुई है. कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शावक की मौत की वजह स्पष्ट होगी.

पेंच टाइगर रिजर्व में मिला शावक का शव

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया, " रविवार सुबह लगभग 09:45 पर गश्ती के दौरान मगरकठा बीट वनकक्ष क्रमांक आर एफ 188 स्थान गेडीघाट क्षेत्र में एक बाघ शावक का शव मिला था. शावक की उम्र लगभग 4 माह थी. शावक की मौत करीब 8 से 10 घंटे पहले होना प्रतीत हो रही है. उसका पेट पिचका हुआ था, शव देखने से ऐसा लग रहा है कि शावक पिछले कुछ दिनों से भूखा था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है."

cub died due to hunger in seoni
पेंच टाइगर रिजर्व में मृत मिला शावक (ETV Bharat)

अधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

रजनीश कुमार सिंह ने बताया, " जहां शावक का शव मिला था, वहां से लगभग 10 मीटर दूर गाय का बाड़ा था. कुछ दिन पहले ही लगाए गए कैमरे में एक बाघिन और उसके 2 शावकों की फोटो कैद हुई थी. घटनास्थल का पेंच टाइगर रिजर्व उप संचालक, वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक के साथ श्‍वान दल और अन्य कर्मचारियों ने निरीक्षण किया. जहां किसी भी प्रकार के अपराध होने के कोई सबूत नहीं मिले."

कमजोर बच्चे को अकेला छोड़ देती है बाघिन

वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया, " बाघों और अन्य बड़ी बिल्लियों में यह सामान्य व्यवहार है कि जब वे किसी शावक को कमजोर पाती हैं तो दूसरे शावक को स्वस्थ रखने के लिए व उनका भरण पोषण ज्यादा अच्छे से करने के लिए कमजोर शावक को अकेला छोड़ देती हैं. खाली पेट होने के अलावा मृत शावक में कोई और चिह्न नहीं पाए गए थे, लेकिन बारीकी से जांच और पोस्टमॉर्टम के लिए शावक के शव को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर भेजा गया है."

सिवनी: बाघ प्रेमियों के लिए पेंच टाइगर रिजर्व से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां करीब 4 महीने के बाघ की शावक की मौत हो गई है. बता दें कि आशंका जताई जा रही है कि भूख की वजह से शावक की मौत हुई है. कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शावक की मौत की वजह स्पष्ट होगी.

पेंच टाइगर रिजर्व में मिला शावक का शव

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया, " रविवार सुबह लगभग 09:45 पर गश्ती के दौरान मगरकठा बीट वनकक्ष क्रमांक आर एफ 188 स्थान गेडीघाट क्षेत्र में एक बाघ शावक का शव मिला था. शावक की उम्र लगभग 4 माह थी. शावक की मौत करीब 8 से 10 घंटे पहले होना प्रतीत हो रही है. उसका पेट पिचका हुआ था, शव देखने से ऐसा लग रहा है कि शावक पिछले कुछ दिनों से भूखा था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है."

cub died due to hunger in seoni
पेंच टाइगर रिजर्व में मृत मिला शावक (ETV Bharat)

अधिकारियों ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

रजनीश कुमार सिंह ने बताया, " जहां शावक का शव मिला था, वहां से लगभग 10 मीटर दूर गाय का बाड़ा था. कुछ दिन पहले ही लगाए गए कैमरे में एक बाघिन और उसके 2 शावकों की फोटो कैद हुई थी. घटनास्थल का पेंच टाइगर रिजर्व उप संचालक, वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक के साथ श्‍वान दल और अन्य कर्मचारियों ने निरीक्षण किया. जहां किसी भी प्रकार के अपराध होने के कोई सबूत नहीं मिले."

कमजोर बच्चे को अकेला छोड़ देती है बाघिन

वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया, " बाघों और अन्य बड़ी बिल्लियों में यह सामान्य व्यवहार है कि जब वे किसी शावक को कमजोर पाती हैं तो दूसरे शावक को स्वस्थ रखने के लिए व उनका भरण पोषण ज्यादा अच्छे से करने के लिए कमजोर शावक को अकेला छोड़ देती हैं. खाली पेट होने के अलावा मृत शावक में कोई और चिह्न नहीं पाए गए थे, लेकिन बारीकी से जांच और पोस्टमॉर्टम के लिए शावक के शव को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर भेजा गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.