सिवनी: पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान प्रदेश के सिवनी जिले की भीमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में केवलारी विधायक रजनीश सिंह यदुवंशियों के साथ अहिरी नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
देर रात भीमगढ़ पहुंचे थे विधायक
दरअसल, केवलारी विधायक रजनीश सिंह देर रात्रि अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भीमगढ़ के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे थे. वे यहां आयोजित जन्माष्टमी पर्व पर शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मौजूद यदुवंशियों के द्वारा अहिरी नृत्य कर जन्माष्टमी मनाई जा रही थी. लोगों के कहने पर विधायक ने भी उनके साथ भजनों पर झूमे. जिसका वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहें.
यहां पढ़ें... मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पर चढ़ा कृष्ण भक्ति का रंग, भक्तों के साथ भजनों पर झूमे मंडला में जन्माष्टमी पर कैबिनेट मंत्री ने बच्चों को दी बड़ी सौगात, बोलीं- खोले जाएंगे गीता संग्रहालय |
विधायक के डांस का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में यदुवंशियों के साथ ताल से ताल मिलाते केवलारी विधायक रजनीश सिंह भी नजर आ रहे हैं. अब ये वीडियो क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि केवलारी विधायक रजनीश सिंह कैसे यदुवंशियों के साथ मिलकर अहिरी नृत्य का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं और लोग बड़े ही उत्साह पूर्वक जन्माष्टमी का पर्व मनाते दिख रहे हैं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन राधा कृष्ण मंदिर में एकत्रित हुए थे.