सिवनी. जिले के उगली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खून से लथपथ पति-पत्नी के शव मिलने से क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले में सनसनी फैल गई थी. प्रारंभिक जांच में हत्या होने की आशंका के चलते पुलिस तुरंत अलर्ट मोड में आई और इसी दिशां में जांच शुरू करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला उगली थाना क्षेत्र के पांडिया छपारा गांव के पास सनाथर रोड का है. यहां 12 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल के पास रोड पर पति-पत्नी के लहू लुहान शव पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही उगली पुलिस और अनुविभागीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से मामले की जांच की. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतक लक्ष्मण धुर्वे अपराध क्रमांक 241/23 धारा 304 भा.द.वि.135 भारतीय विद्युत अधिनियम में आरोपी था. पुलिस के मुताबिक मृतक की की वजह से पूर्व में दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसकी और उसकी पत्नी की हत्या की गई.
दो युवकों की जान का बदला
पुलिस जांच में सामने आया कि पूर्व में लक्ष्मण धुर्वे ने जंगल में बिजली का तार लगाकर जंगली जानवर के शिकार की योजना बनाई थी. लेकिन बिजली के तार की चपेट में आने से गांंव को दो युवकों की पूर्व में मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक लक्ष्मण धुर्वे कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था. पुलिस विवेचना में सामने आया कि जिन दो युवकों की मौत लक्ष्मण धुर्वे की वजह से हुई थी उनके परिजनों ने ही लक्ष्मण धुर्वे और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतारा.
Read more - |
पुलिस ने अंत में संदेह के आधार पर श्रीचंद धुर्वे से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटे की मौत का बदला लेने के लिए भतीजे सहदेव के साथ मिलकर उसने पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए चाचा-भतीजे को जेल पहुंचा दिया है।.