सिवनी : जिले की लखनादौन तहसील में पदस्थ 41 पटवारियों का वेतन काटा गया है. इसके विरोध में पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले गए. बता दें कि प्रदेश में राजस्व विभाग द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पटवारियों को कई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सिवनी जिले में पटवारियों का काम संतोषजनक बताया जा रहा है लेकिन लखनादौन तहसील में अपेक्षाकृत काम कम हुए हैं. समीक्षा बैठक कर एसडीएम ने ऐसे पटवारियों को नोटिस जारी कर वेतन काटने के आदेश दिए.
ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं मिलने से दिक्कतें
समीक्षा मीटिंग में पाया गया कि लखनादौन तहसील में पटवारियों का काम संतोषजनक नहीं है. इसी के बाद एसडीएम ने 41 पटवारियों का वेतन काटने का आदेश दिया. वहीं, पटवारियों का कहना है कि अधिकारी जान-बूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. पटवारियों का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे महा अभियान का कार्य जिस एप के माध्यम से हो रहा है, उसमें कई विसंगतिया हैं. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या भी है. दफ्तरों में बैठे अधिकारियों को मैदानी समस्या से कोई सरोकार नहीं है.
- MP के 19 हजार पटवारियों ने PM मोदी की मौजूदगी में शुरू की डिजिटल हड़ताल
- अशोकनगर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, दंडवत होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
पटवारियों ने लगाया अफसरों पर परेशान करने का आरोप
पटवारी संघ के अध्यक्ष महेश ककोडिया का कहना है "अफसरों को पटवारियों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें केवल कार्य में प्रगति के आंकड़े चाहिए. राजस्व अभियान में शासन की मंशा मुताबिक कार्य संतोषजनक होने के बाद भी पटवारियों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. पटवारियों ने तहसीलदार को विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा है." वहीं, तहसीलदार ज्योति ठोके का कहना है "एसडीएम ने समीक्षा बैठक में काम संतोषजनक नहीं पाने के बाद कार्रवाई की है."