सिवनी। डूंडासिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. जाकारी के मुताबिक, डूंडासिवनी पुलिस फरार चल रहे मुख्य आरोपी की तलाश में राजस्थान के भरतपुर जिले पहुंची. जहां प्रधान आरक्षक हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी तो नहीं पकड़ाया किंतु उसी गैंग का कुख्यात इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर राजस्थान, मध्यप्रदेश के कई जिलों के थानों में लूट सहित जानलेवा हमले का मामले दर्ज हैं.
बदमाश पर 85 हजार रुपये का इनाम घोषित
अंतर्राज्यीय गिरोह का कुख्यात इनामी बदमाश रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया जो कि राजस्थान के धौलपुर का निवासी है. उस पर ग्वालियर, शिवपुरी, सिवनी जिले सहित राजस्थान के धौलपुर में कुल 85 हजार रुपयों का ईनाम घोषित है. बदमाश पर मध्यप्रदेश सहित राजस्थान में डकैती, लूट, हत्या, दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य अपराध दर्ज हैं, जिस पर वह फरार चल रहा था. बदमाश के पास से देशी कट्टा सहित कारतूस जप्त किया गया है.
Also Read: |
बीते माह डूंडासिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की इसी गिरोह को पकड़ने लगाई गई नाकाबंदी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें मुख्य आरोपी भिंड निवासी रामगणेश गुर्जर था, जो की फरार चल रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भरतपुर के जंगलों में है. सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने भरतपुर जिले के जंगलों में संयुक्त रूप से सर्चिंग आपरेशन चलाया गया. जहां रामगणेश तो हाथ नहीं लगा, लेकिन उसके साथी को रामसहाय को दबोच लिया गया. वहीं गिरोह का एक अन्य साथी गिरधारी गुर्जर फरार हो गया.