ETV Bharat / state

SDM के सामने दंडवत किसान, 12 किमी सड़क पर लेटकर ऑफिस पहुंचा अन्नदाता, देखते रह गए साहब - seoni farmer dandvat - SEONI FARMER DANDVAT

सालों से जमीन का सीमांकन न होने पर एक किसान 12 किलोमीटर दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई.

SEONI FARMER DANDVAT
एसडीएम के सामने किसान दंडवत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 10:03 AM IST

सिवनी: यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की है. यहां एक शख्स दंडवत करते हुए किसी मंदिर या बाबा के दरबार में नहीं जा रहा. बल्कि एसडीएम के कार्यालय जा रहा है. ऐसा करने की वजह भी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल वह वर्षों से सीमांकन न होने से परेशान है. तमाम कोशिशों और बार बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी जब उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसने प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए इस तरह का कदम उठाया.

दंडवत होते एसडीएम कार्यालय पहुंचा किसान (ETV Bharat)

12 किमी दंडवत होकर पहुंचा एसडीएम कार्यालय
मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है. ऐसे में वर्तमान में डॉ. मोहन यादव की भाजपा सरकार ने राजस्व विभाग को किसानों की समस्या का तुरंत निराकरण करने के लिए आदेश जारी किए हैं. बावजूद इसके लोगों की समस्याओं का हल नहीं किया जा रहा है. एक किसान समन साहू वर्षों से सीमांकन से परेशान होकर 12 किलोमीटर दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई.

एसडीएम ने दिया निराकरण का आश्वासन
सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य आंचल विधानसभा लखनादौन के घंसौर तहसील में अनोखा नजारा सामने आया. जहां पर दारोट गांव का समन साहू 12 किलोमीटर अपने गांव से दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा. जहां कार्यालय की चौखट पर लेट कर एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाने लगा एसडीएम ने किसान को उठाया और समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया.

Also Read:

नौतपा की भीषण गर्मी को मात दे गये ये दंपत्ति, दंडवत करते उज्जैन तक 665 किलोमीटर का तय किया सफर - ujjain dandvat yatra

दामाद की जीत पर सास हुईं दंडवत, जमीन पर लेटकर पहुंची हनुमान मंदिर - Vivek Bunty Sahu Won Chhindwara Seat

सुनवाई नहीं करना तो चक्कर क्यों कटवातें हैं साहब?, रतलाम में कलेक्टर पर भड़की महिला - Ratlam Public Hearing Woman Angry

जांच टीम गठित
किसान ने बताया कि, ''कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर खेत और जमीन का नाप करने के लिए गुहार लगाई थी. तब से लेकर आज तक तहसीलदार और पटवारी आवेदन पर न तो कार्यवाही कर रहे और न ही उसकी जमीन का नाप हो रहा है.'' बरहाल एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान तो अपने घर वापस हो गया पर अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल जांच टीम गठित कर पटवारी को मौका स्थल के लिए रवाना कर दिया.

सिवनी: यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की है. यहां एक शख्स दंडवत करते हुए किसी मंदिर या बाबा के दरबार में नहीं जा रहा. बल्कि एसडीएम के कार्यालय जा रहा है. ऐसा करने की वजह भी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल वह वर्षों से सीमांकन न होने से परेशान है. तमाम कोशिशों और बार बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी जब उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसने प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए इस तरह का कदम उठाया.

दंडवत होते एसडीएम कार्यालय पहुंचा किसान (ETV Bharat)

12 किमी दंडवत होकर पहुंचा एसडीएम कार्यालय
मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है. ऐसे में वर्तमान में डॉ. मोहन यादव की भाजपा सरकार ने राजस्व विभाग को किसानों की समस्या का तुरंत निराकरण करने के लिए आदेश जारी किए हैं. बावजूद इसके लोगों की समस्याओं का हल नहीं किया जा रहा है. एक किसान समन साहू वर्षों से सीमांकन से परेशान होकर 12 किलोमीटर दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई.

एसडीएम ने दिया निराकरण का आश्वासन
सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य आंचल विधानसभा लखनादौन के घंसौर तहसील में अनोखा नजारा सामने आया. जहां पर दारोट गांव का समन साहू 12 किलोमीटर अपने गांव से दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा. जहां कार्यालय की चौखट पर लेट कर एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाने लगा एसडीएम ने किसान को उठाया और समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया.

Also Read:

नौतपा की भीषण गर्मी को मात दे गये ये दंपत्ति, दंडवत करते उज्जैन तक 665 किलोमीटर का तय किया सफर - ujjain dandvat yatra

दामाद की जीत पर सास हुईं दंडवत, जमीन पर लेटकर पहुंची हनुमान मंदिर - Vivek Bunty Sahu Won Chhindwara Seat

सुनवाई नहीं करना तो चक्कर क्यों कटवातें हैं साहब?, रतलाम में कलेक्टर पर भड़की महिला - Ratlam Public Hearing Woman Angry

जांच टीम गठित
किसान ने बताया कि, ''कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर खेत और जमीन का नाप करने के लिए गुहार लगाई थी. तब से लेकर आज तक तहसीलदार और पटवारी आवेदन पर न तो कार्यवाही कर रहे और न ही उसकी जमीन का नाप हो रहा है.'' बरहाल एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान तो अपने घर वापस हो गया पर अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल जांच टीम गठित कर पटवारी को मौका स्थल के लिए रवाना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.