ETV Bharat / state

गाय ने एक साथ दिया 3 बछियों को जन्म, देखने वालों का लगा तांता - Cow gave birth 3 calves in Seoni

सिवनी में ईश्वर का चमत्कार देखने को मिला है. एक गाय ने एक साथ तीन बछियों को जन्म दिया है. तीनों बछियें पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. गाय तीनों को एक साथ दूध भी पिला रही है. इसको देखने के लिए आस-पास के लोग जुट रहे हैं.

COW GAVE BIRTH 3 CALVES IN SEONI
सिवनी में गाय ने एक साथ दिया तीन बछियों को जन्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 3:15 PM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे. यहां एक गाय ने एक नहीं, दो नहीं, तीन बछियों को एक साथ जन्म दिया है. तीनों बछियें पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. एक साथ तीन बछियों के जन्म की खबर आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

गाय ने एक साथ दिया तीन बछियों को जन्म, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय (ETV Bharat)

एक साथ तीन बछियों का जन्म

यह अनोखा मामला सिवनी जिले के छपारा जनपद के ताखला गांव का है. यहां के किसान घनश्याम अरसिया के यहां एक गाय ने एक साथ तीन बछियों को जन्म दिया है. तीनो बछियें एक ही समान है. सबसे बड़ी बात, तीनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि एक से अधिक बछड़ों के जन्म में कई बार वो पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं रहते. एक साथ तीन बछियों के जन्म से घनश्याम के घर में खुशी का माहौल है. घनश्याम ने बताया कि, सबसे बड़ी खुशी की बात तो ये है कि गाय तीनों बच्चों को एक साथ दूध पिला रही है जो अपने आप में बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें:

यहां दिखता है गौसेवा का असल स्वरूप, राजा-महाराजाओं के जैसे किए गए हैं गायों के लिए इंतजाम, व्यवस्था देख हो जाएंगे हैरान

मंडला में गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

देखने वालों की उमड़ी भीड़

एक साथ तीन बछियों के जन्म की खबर आस-पास के क्षेत्रों में फैल गई है. आस-पास के गांवों से लोग इस घटना को देखने आ रहे हैं और इसको किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. शासकीय पशु चिकित्सालय, छपारा के डॉक्टर एस के गौतम ने बताया कि, 'इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही कम सामने आती हैं ऐसे केस बहुत कम देखने को मिलते हैं, यह रेयर केस है. अमूमन गाय 2 बछड़ों को जन्म देती हैं लेकिन तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली घटना बहुत ही कम सामने आती है'.

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे. यहां एक गाय ने एक नहीं, दो नहीं, तीन बछियों को एक साथ जन्म दिया है. तीनों बछियें पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. एक साथ तीन बछियों के जन्म की खबर आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

गाय ने एक साथ दिया तीन बछियों को जन्म, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय (ETV Bharat)

एक साथ तीन बछियों का जन्म

यह अनोखा मामला सिवनी जिले के छपारा जनपद के ताखला गांव का है. यहां के किसान घनश्याम अरसिया के यहां एक गाय ने एक साथ तीन बछियों को जन्म दिया है. तीनो बछियें एक ही समान है. सबसे बड़ी बात, तीनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि एक से अधिक बछड़ों के जन्म में कई बार वो पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं रहते. एक साथ तीन बछियों के जन्म से घनश्याम के घर में खुशी का माहौल है. घनश्याम ने बताया कि, सबसे बड़ी खुशी की बात तो ये है कि गाय तीनों बच्चों को एक साथ दूध पिला रही है जो अपने आप में बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें:

यहां दिखता है गौसेवा का असल स्वरूप, राजा-महाराजाओं के जैसे किए गए हैं गायों के लिए इंतजाम, व्यवस्था देख हो जाएंगे हैरान

मंडला में गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

देखने वालों की उमड़ी भीड़

एक साथ तीन बछियों के जन्म की खबर आस-पास के क्षेत्रों में फैल गई है. आस-पास के गांवों से लोग इस घटना को देखने आ रहे हैं और इसको किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. शासकीय पशु चिकित्सालय, छपारा के डॉक्टर एस के गौतम ने बताया कि, 'इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही कम सामने आती हैं ऐसे केस बहुत कम देखने को मिलते हैं, यह रेयर केस है. अमूमन गाय 2 बछड़ों को जन्म देती हैं लेकिन तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली घटना बहुत ही कम सामने आती है'.

Last Updated : Jun 18, 2024, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.