सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे. यहां एक गाय ने एक नहीं, दो नहीं, तीन बछियों को एक साथ जन्म दिया है. तीनों बछियें पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. एक साथ तीन बछियों के जन्म की खबर आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
एक साथ तीन बछियों का जन्म
यह अनोखा मामला सिवनी जिले के छपारा जनपद के ताखला गांव का है. यहां के किसान घनश्याम अरसिया के यहां एक गाय ने एक साथ तीन बछियों को जन्म दिया है. तीनो बछियें एक ही समान है. सबसे बड़ी बात, तीनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि एक से अधिक बछड़ों के जन्म में कई बार वो पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं रहते. एक साथ तीन बछियों के जन्म से घनश्याम के घर में खुशी का माहौल है. घनश्याम ने बताया कि, सबसे बड़ी खुशी की बात तो ये है कि गाय तीनों बच्चों को एक साथ दूध पिला रही है जो अपने आप में बड़ी बात है.
देखने वालों की उमड़ी भीड़
एक साथ तीन बछियों के जन्म की खबर आस-पास के क्षेत्रों में फैल गई है. आस-पास के गांवों से लोग इस घटना को देखने आ रहे हैं और इसको किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. शासकीय पशु चिकित्सालय, छपारा के डॉक्टर एस के गौतम ने बताया कि, 'इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही कम सामने आती हैं ऐसे केस बहुत कम देखने को मिलते हैं, यह रेयर केस है. अमूमन गाय 2 बछड़ों को जन्म देती हैं लेकिन तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली घटना बहुत ही कम सामने आती है'.