सिवनी: स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है. इसे लेकर नेता, कर्मचारी और प्रशासनिक कर्मचारी कई तरह के आयोजन कर रहे है. लेकिन कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि 'स्वच्छता अभियान को लेकर नेता और अधिकारी सिर्फ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते कर चले जाते हैं. लेकिन जिले में स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.'
अभियान का सही उपयोग से बनेगा स्वच्छ भारत
इस समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सारंग ने कहा, " जितने भी लोग इस अभियान से जुड़े हैं वे केवल सेल्फी अपलोड कर दिखाना चाहते हैं कि वे अभियान से जुड़े हैं. प्रशासन को इसका मुआयना करना चाहिए तब स्वच्छता अभियान के वास्तविकता का पता चलेगा." उन्होंने कहा कि इस अभियान का सही से उपयोग कर स्वच्छ भारत बनाने की आवश्यकता है.
'स्थानीय नेता, कार्यकर्ता नहीं हैं सक्रिय'
कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा, '' इस अभियान के तहत बड़े-बड़े झाड़ू लेकर केवल बीजेपी को लोग फोटो खिंचवाते हैं. लखनादौन में घंसौर और मंडला आदि की सड़कों पर कई जगह गंदगी नजर आ जाएगी. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है." उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान अच्छा है, लेकिन स्थानीय नेता और कार्यकर्ता का कोई विशेष पहल नहीं दिखाई देता है.
लोगो को करना होगा जागरूक
भाजपा सांसद प्रतिनिधि झाम सिंह ठाकुर ने कहा, " इस अभियान में सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वे झाड़ू उठाएं और स्वच्छता अभियान को एक-एक कदम आगे बढ़ाएं. इसे लेकर सभी लोगों को जागरूक करना होगा.''