ETV Bharat / state

सिवनी में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में गंदगी का अंबार, लोगों ने उठाए सवाल - Seoni Swachchhta Pakhwada

सिवनी में सड़कों के किनारे कई जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में इस तरह की गंदगी देख लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वच्छता अभियान से जुड़े लोग सिर्फ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

SEONI SWACHCHHTA PAKHWADA
सिवनी में सड़कों पर गंदगी का अंबार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 2:02 PM IST

सिवनी: स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है. इसे लेकर नेता, कर्मचारी और प्रशासनिक कर्मचारी कई तरह के आयोजन कर रहे है. लेकिन कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि 'स्वच्छता अभियान को लेकर नेता और अधिकारी सिर्फ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते कर चले जाते हैं. लेकिन जिले में स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.'

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा पर खड़े किए सवाल (ETV Bharat)

अभियान का सही उपयोग से बनेगा स्वच्छ भारत

इस समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सारंग ने कहा, " जितने भी लोग इस अभियान से जुड़े हैं वे केवल सेल्फी अपलोड कर दिखाना चाहते हैं कि वे अभियान से जुड़े हैं. प्रशासन को इसका मुआयना करना चाहिए तब स्वच्छता अभियान के वास्तविकता का पता चलेगा." उन्होंने कहा कि इस अभियान का सही से उपयोग कर स्वच्छ भारत बनाने की आवश्यकता है.

'स्थानीय नेता, कार्यकर्ता नहीं हैं सक्रिय'

कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा, '' इस अभियान के तहत बड़े-बड़े झाड़ू लेकर केवल बीजेपी को लोग फोटो खिंचवाते हैं. लखनादौन में घंसौर और मंडला आदि की सड़कों पर कई जगह गंदगी नजर आ जाएगी. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है." उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान अच्छा है, लेकिन स्थानीय नेता और कार्यकर्ता का कोई विशेष पहल नहीं दिखाई देता है.

लोगो को करना होगा जागरूक

भाजपा सांसद प्रतिनिधि झाम सिंह ठाकुर ने कहा, " इस अभियान में सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वे झाड़ू उठाएं और स्वच्छता अभियान को एक-एक कदम आगे बढ़ाएं. इसे लेकर सभी लोगों को जागरूक करना होगा.''

सिवनी: स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है. इसे लेकर नेता, कर्मचारी और प्रशासनिक कर्मचारी कई तरह के आयोजन कर रहे है. लेकिन कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि 'स्वच्छता अभियान को लेकर नेता और अधिकारी सिर्फ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते कर चले जाते हैं. लेकिन जिले में स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.'

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा पर खड़े किए सवाल (ETV Bharat)

अभियान का सही उपयोग से बनेगा स्वच्छ भारत

इस समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सारंग ने कहा, " जितने भी लोग इस अभियान से जुड़े हैं वे केवल सेल्फी अपलोड कर दिखाना चाहते हैं कि वे अभियान से जुड़े हैं. प्रशासन को इसका मुआयना करना चाहिए तब स्वच्छता अभियान के वास्तविकता का पता चलेगा." उन्होंने कहा कि इस अभियान का सही से उपयोग कर स्वच्छ भारत बनाने की आवश्यकता है.

'स्थानीय नेता, कार्यकर्ता नहीं हैं सक्रिय'

कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा, '' इस अभियान के तहत बड़े-बड़े झाड़ू लेकर केवल बीजेपी को लोग फोटो खिंचवाते हैं. लखनादौन में घंसौर और मंडला आदि की सड़कों पर कई जगह गंदगी नजर आ जाएगी. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है." उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान अच्छा है, लेकिन स्थानीय नेता और कार्यकर्ता का कोई विशेष पहल नहीं दिखाई देता है.

लोगो को करना होगा जागरूक

भाजपा सांसद प्रतिनिधि झाम सिंह ठाकुर ने कहा, " इस अभियान में सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वे झाड़ू उठाएं और स्वच्छता अभियान को एक-एक कदम आगे बढ़ाएं. इसे लेकर सभी लोगों को जागरूक करना होगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.