सिवनी : सावन के चौथे सोमवार को गुरु रत्नेश्वर धाम दिघौरी में विशेष आयोजन किया गया. यहां स्थानीय विधायक मुनमुन राय ने शिवभक्त कांवड़ियों के साथ मंदिर में मां त्रिपुरसुंदरी के दर्शन के साथ कांवड यात्रा प्रारंभ की. ये कावड़ यात्रा करहैया, जैतपुर, खैरी, भाटीवाड़ा, मुंगवानी, सापापार, चौड़ा होते हुए गुरुरत्नेश्वर धाम दिघौरी पहुंची. विधायक मुनमुन राय व उनके पुत्र कान्हा राय सनातन ध्वज लेकर कावड़ियों के साथ चले और सभी के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति, सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की.
बैनगंगा के जल से हुआ जलाभिषेक
कावड़ियों ने इसके बाद कांवड़ मे भरकर लाए पवित्र निर्मल जल से मंदिर में विराजमान स्फटिक शिवलिंग का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के साथ भक्तजनों के लिए भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया. यात्रा के दौरान विधायक दिनेश राय ने ग्राम जैतपुरकलां मे वृक्षारोपण किया. वहीं ग्राम दिघौरी मे हर घर तिरंगा का संदेश दिया. इस अवसर पर हजारों की तादाद मे शिवभक्तों की उपस्थिति रही.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में विश्व का सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग स्थित है. गुरु रत्नेश्वर धाम दिघौरी में सावन पर हजारों की संख्या में भक्त और कावड़ यात्री जल अर्पण व पूजन के लिए आ रहे हैं.