ETV Bharat / state

विश्व के सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग के दर्शन करने दूर-दूर से पहुंच रहे भक्त, कांवड़ लेकर पहुंचे विधायक - Seoni Biggest crystal shivling - SEONI BIGGEST CRYSTAL SHIVLING

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में विश्व के सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग के दर्शन करने के लिए सावन के चौथे सोमवार पर भक्तों का तांता लगा रहा. हजारों की संख्या में भक्तों के साथ कावड़ यात्राएं यहां पहुंचीं. सिवनी जिले के गुरु रत्नेश्वर धाम दिघौरी में विश्व का सबसे बड़ा स्फटिक शिवलिंग स्थापित है, जहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं.

SEONI BIGGEST CRYSTAL SHIVLING
विश्व के सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग के दर्शन करने दूर-दूर से पहुंच रहे भक्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 2:33 PM IST

सिवनी : सावन के चौथे सोमवार को गुरु रत्नेश्वर धाम दिघौरी में विशेष आयोजन किया गया. यहां स्थानीय विधायक मुनमुन राय ने शिवभक्त कांवड़ियों के साथ मंदिर में मां त्रिपुरसुंदरी के दर्शन के साथ कांवड यात्रा प्रारंभ की. ये कावड़ यात्रा करहैया, जैतपुर, खैरी, भाटीवाड़ा, मुंगवानी, सापापार, चौड़ा होते हुए गुरुरत्नेश्वर धाम दिघौरी पहुंची. विधायक मुनमुन राय व उनके पुत्र कान्हा राय सनातन ध्वज लेकर कावड़ियों के साथ चले और सभी के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति, सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

बैनगंगा के जल से हुआ जलाभिषेक

कावड़ियों ने इसके बाद कांवड़ मे भरकर लाए पवित्र निर्मल जल से मंदिर में विराजमान स्फटिक शिवलिंग का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के साथ भक्तजनों के लिए भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया. यात्रा के दौरान विधायक दिनेश राय ने ग्राम जैतपुरकलां मे वृक्षारोपण किया. वहीं ग्राम दिघौरी मे हर घर तिरंगा का संदेश दिया. इस अवसर पर हजारों की तादाद मे शिवभक्तों की उपस्थिति रही.

Read more -

भोलेनाथ को खुश करने कैदियों ने बनाए 1 लाख पार्थिव शिवलिंग, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा सतना केंद्रीय जेल

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में विश्व का सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग स्थित है. गुरु रत्नेश्वर धाम दिघौरी में सावन पर हजारों की संख्या में भक्त और कावड़ यात्री जल अर्पण व पूजन के लिए आ रहे हैं.

सिवनी : सावन के चौथे सोमवार को गुरु रत्नेश्वर धाम दिघौरी में विशेष आयोजन किया गया. यहां स्थानीय विधायक मुनमुन राय ने शिवभक्त कांवड़ियों के साथ मंदिर में मां त्रिपुरसुंदरी के दर्शन के साथ कांवड यात्रा प्रारंभ की. ये कावड़ यात्रा करहैया, जैतपुर, खैरी, भाटीवाड़ा, मुंगवानी, सापापार, चौड़ा होते हुए गुरुरत्नेश्वर धाम दिघौरी पहुंची. विधायक मुनमुन राय व उनके पुत्र कान्हा राय सनातन ध्वज लेकर कावड़ियों के साथ चले और सभी के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति, सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

बैनगंगा के जल से हुआ जलाभिषेक

कावड़ियों ने इसके बाद कांवड़ मे भरकर लाए पवित्र निर्मल जल से मंदिर में विराजमान स्फटिक शिवलिंग का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के साथ भक्तजनों के लिए भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया. यात्रा के दौरान विधायक दिनेश राय ने ग्राम जैतपुरकलां मे वृक्षारोपण किया. वहीं ग्राम दिघौरी मे हर घर तिरंगा का संदेश दिया. इस अवसर पर हजारों की तादाद मे शिवभक्तों की उपस्थिति रही.

Read more -

भोलेनाथ को खुश करने कैदियों ने बनाए 1 लाख पार्थिव शिवलिंग, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा सतना केंद्रीय जेल

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में विश्व का सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग स्थित है. गुरु रत्नेश्वर धाम दिघौरी में सावन पर हजारों की संख्या में भक्त और कावड़ यात्री जल अर्पण व पूजन के लिए आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.