बालाघाट. सिवनी हाईवे मार्ग पर स्थित मजार के पास शाम तकरीबन 5.30 बजे उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने बारातियों से भरी बस पर अचानक हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार जारी है. इसके अलावा तीन गम्भीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.
ऐसे किया मधुमक्खियों ने हमला
जानकारी के अनुसार बालाघाट निवासी अतीक अपने सभी रिश्तेदारों व परिचितों के साथ बस में बेटी के वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने सिवनी जा रहे थे. इसी दौरान कंजई बेरियर के आगे स्थित मजार के पास बस खड़ी कर सभी लोग जियारत (पूजा अर्चना) करने के लिए रूके. जियारत कर सभी बस में बैठ ही रहे थे कि कहीं से अचानक मधुमक्खियों का पूरा झुंड भड़क गया और पूरे बारातियों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने से चीख पुकार और भगदड़ मच गई.
सड़क किनारे तड़पते रहे बाराती
कुछ लोग खुद को बचाने के लिए शरीर को कपड़े ढकने का प्रयास करने लगे, लेकिन महिलाओं, बच्चों सहित बुजुर्ग इस हमले से नहीं बच पाए और वहीं पर घायल अवस्था में दर्द से तड़पते रहे. सभी बाराती मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर छुपते रहे और लोगों से मदद करने की गुहार लगाते रहे परन्तु मार्ग से गुजरने वाले लोग मधुमक्खियों के डर से मदद के लिए आगे नहीं आ पाए. कुछ देर बाद बरघाट निवासी इरफान खान ने लोगों को सड़क किनारे तड़पता जेखा और अपनी कार से लोगों को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया और 108 को भी सूचना दी गई, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से अन्य घायलों को भी लाकर अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है.