ETV Bharat / state

शादी में जा रहे थे बाराती, मधुमक्खियों ने पहुंचाया अस्पताल, दर्जनों हुए घायल - Bees attack on Baraat

मधुमक्खी के हमले से एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हुए है. इनमें से तीन के गंभीर होने की वजह से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

BEES ATTACK ON BARAAT
शादी में जा रहे थे बाराती मधुमक्खियों ने पहुंचाया अस्पताल (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 8:55 AM IST

Updated : May 9, 2024, 10:21 AM IST

शादी में जा रहे थे बाराती मधुमक्खियों ने पहुंचाया अस्पताल (Etv Bharat Graphics)

बालाघाट. सिवनी हाईवे मार्ग पर स्थित मजार के पास शाम तकरीबन 5.30 बजे उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने बारातियों से भरी बस पर अचानक हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार जारी है. इसके अलावा तीन गम्भीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

BEES ATTACK ON BARAAT
लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों को भर्ती किया गया. (ETV BHARAT)

ऐसे किया मधुमक्खियों ने हमला

जानकारी के अनुसार बालाघाट निवासी अतीक अपने सभी रिश्तेदारों व परिचितों के साथ बस में बेटी के वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने सिवनी जा रहे थे. इसी दौरान कंजई बेरियर के आगे स्थित मजार के पास बस खड़ी कर सभी लोग जियारत (पूजा अर्चना) करने के लिए रूके. जियारत कर सभी बस में बैठ ही रहे थे कि कहीं से अचानक मधुमक्खियों का पूरा झुंड भड़क गया और पूरे बारातियों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने से चीख पुकार और भगदड़ मच गई.

BEES ATTACK ON BARAAT
लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों का इलाज जारी है. (ETV BHARAT)

Read more -

सीहोर में उत्पात मचाने वाली मादा तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया, किसान के घर से किया गया था रेस्क्यू

सड़क किनारे तड़पते रहे बाराती

कुछ लोग खुद को बचाने के लिए शरीर को कपड़े ढकने का प्रयास करने लगे, लेकिन महिलाओं, बच्चों सहित बुजुर्ग इस हमले से नहीं बच पाए और वहीं पर घायल अवस्था में दर्द से तड़पते रहे. सभी बाराती मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर छुपते रहे और लोगों से मदद करने की गुहार लगाते रहे परन्तु मार्ग से गुजरने वाले लोग मधुमक्खियों के डर से मदद के लिए आगे नहीं आ पाए. कुछ देर बाद बरघाट निवासी इरफान खान ने लोगों को सड़क किनारे तड़पता जेखा और अपनी कार से लोगों को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया और 108 को भी सूचना दी गई, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से अन्य घायलों को भी लाकर अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है.

शादी में जा रहे थे बाराती मधुमक्खियों ने पहुंचाया अस्पताल (Etv Bharat Graphics)

बालाघाट. सिवनी हाईवे मार्ग पर स्थित मजार के पास शाम तकरीबन 5.30 बजे उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने बारातियों से भरी बस पर अचानक हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार जारी है. इसके अलावा तीन गम्भीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

BEES ATTACK ON BARAAT
लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों को भर्ती किया गया. (ETV BHARAT)

ऐसे किया मधुमक्खियों ने हमला

जानकारी के अनुसार बालाघाट निवासी अतीक अपने सभी रिश्तेदारों व परिचितों के साथ बस में बेटी के वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने सिवनी जा रहे थे. इसी दौरान कंजई बेरियर के आगे स्थित मजार के पास बस खड़ी कर सभी लोग जियारत (पूजा अर्चना) करने के लिए रूके. जियारत कर सभी बस में बैठ ही रहे थे कि कहीं से अचानक मधुमक्खियों का पूरा झुंड भड़क गया और पूरे बारातियों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने से चीख पुकार और भगदड़ मच गई.

BEES ATTACK ON BARAAT
लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों का इलाज जारी है. (ETV BHARAT)

Read more -

सीहोर में उत्पात मचाने वाली मादा तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया, किसान के घर से किया गया था रेस्क्यू

सड़क किनारे तड़पते रहे बाराती

कुछ लोग खुद को बचाने के लिए शरीर को कपड़े ढकने का प्रयास करने लगे, लेकिन महिलाओं, बच्चों सहित बुजुर्ग इस हमले से नहीं बच पाए और वहीं पर घायल अवस्था में दर्द से तड़पते रहे. सभी बाराती मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर छुपते रहे और लोगों से मदद करने की गुहार लगाते रहे परन्तु मार्ग से गुजरने वाले लोग मधुमक्खियों के डर से मदद के लिए आगे नहीं आ पाए. कुछ देर बाद बरघाट निवासी इरफान खान ने लोगों को सड़क किनारे तड़पता जेखा और अपनी कार से लोगों को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया और 108 को भी सूचना दी गई, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से अन्य घायलों को भी लाकर अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है.

Last Updated : May 9, 2024, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.