ETV Bharat / state

हाथियों को सरकारी नौकरी के गजब फायदे, जंगल में चल रहा ब्यूटी पार्लर, मैनीक्योर पेडीक्योर फ्री - Elephants beauty parlour

सरस्वती शेरोन और दामिनी नामक हथिनी इन दिनों चेहरे की मसाज, नाखून की ट्रिमिंग और हेयर स्टाइल में बदलाव के बाद जंगल में कहर ढा रही हैं. आप सोच रहे होंगे कि हथिनी आखिर कैसे सज संवर सकती हैं? तो बता दें कि इन दिनों पेंच टाइगर रिजर्व में हाथियों का ब्यूटी पार्लर खोला गया. आइए जानें इस अनोखे ब्यूटी पार्लर के बारे में.

BEAUTY PARLOUR OF ELEPHANTS PENCH
जंगल में मिल रही मैनीक्योर से पेडीक्योर तक हर सर्विस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 2:06 PM IST

सिवनी : पेंच टाइगर रिजर्व में ड्यूटी पर तैनात हाथियों के लिए 9 अगस्त से 14 अगस्त तक हाथी पुर्नयौवनीकरण (रेजुविनेशन) कैम्प का आयोजन किया गया है. हाथियों के रेजुविनेशन कैम्प का शुभारंभ पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक देवाप्रसाद जे. द्वारा किया गया. इसमें हर दिन सुबह चाराकटर हाथियों को जंगल से लाकर नहलाकर रेजुविनेशन कैम्प में लाते हैं और फिर हाथियों को यहां सिर से लेकर पैर तक ब्यूटी पार्लर की तरह हर सर्विस दी जाती है. पैर में नीम के तेल से और सिर पर अरण्‍डी के तेल से मसाज की जाती है. इसके बाद मौसमी फल नारियल, केला, गन्ना, मक्‍का के पौधे, सेब, पपीता औऱ गुड़, रोटी का भरपेट भोजन कराया जाता है.

खूबसूरती के साथ सेहत का भी ध्यान

कैम्प में हाथियों को मैनीक्योर से लेकर पेडीक्योर तक हर सर्विस दी जाती है. खूबसूरत बनाने के साथ-साथ हाथियों के स्वास्थय का भी यहां ध्यान रखा जाता है. यहां ब्लड सैंपल्स से उनकी बीमारियों का पता लगाया जाता है. इसके साथ ही दांत की आवश्‍यतानुसार सफाई व कटाई की जाती है. हाथियों को कृमि नाशक, विटामिन, लीवर टॉनिक और अन्‍य दवाएं आवश्‍यकतानुसार खिलाई जाती हैं.

Elephants beauty parlour
जंगल में चल रहा ब्यूटी पार्लर (Etv Bharat)

पेंच टाइगर रिजर्व में ड्यूटी करते हैं 10 हाथी

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह कहते हैं, '' पेंच टाइगर रिजर्व में 10 विभागीय हाथी कार्यरत हैं, जिसमें 7 नर जिनके नाम जंगबहादुर, गणेश, जनरल करियप्‍पा, जनरल थिमैय्या, बाली, लव और मारूति है. वहीं 3 मादा जिनमें सरस्‍वती, शेरोन और दामिनी हथिनी हैं. इन हाथियों के द्वारा विशेष गश्‍ती, टाइगर मॉ‍निटरिंग, वन्‍यप्राणी अनुश्रवण, वन्‍यप्राणी ट्रांसलोकेशन व विशेषकर मॉनसून गश्‍ती की जाती है. हाथी सामाजिक प्राणी है और वर्ष में विभिन्‍न विभागीय कामों के कारण कई बार उन्‍हे अलग-अलग रहना पड़ता है. पुर्नयौवनीकरण (रेजुविनेशन) कैम्प का आयोजन कर हम उन्‍हें एक साथ रहने और अपने सामाजिक संबंधों को मजबूत करने को मौका देते हैं.''

महावतों को दिए गए खास टिप्स

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक आगे कहते हैं, '' हाथियों के शारीरिक व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी पुर्नयौवनीकरण (रेजुविनेशन) कैम्प का आयोजन होना अत्‍यंत आवश्‍यक है. पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के वन्‍यप्राणी चिकित्‍सक अखिलेश मिश्रा द्वारा हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और हाथियों के महावत व चाराकटरों को उनके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इस कैम्‍प के दौरान सभी महावत और चाराकटर का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण भी कराया जाएगा.''

Read more -

भारत के दिल में टाइगर 'राज', इस नेशनल पार्क में होते हैं बाघ के दीदार, 12 सालों में कुनबा दोगुना

सप्ताह भर मौज मस्ती करते हैं हाथी

जंगलों में सरकारी ड्यूटी में लगे हाथियों के लिए रिजुविनेशन कैम्प बेहद जरूरी होता है. इसका उद्देश्य हाथियों में नई ऊर्जा का संचार, मानसिक और शारीरिक आराम देना है. हाथी एक सामाजिक प्राणी है जो सप्ताह भर एक साथ रहते हुए मौज मस्ती करते हैं. पार्क के अंदर हाथी ही आवगमन का साधन हैं, जिनकी पूर्ण सन्तुष्टि के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है जिसके लिए पेंच टाइगर रिजर्व राष्ट्रीय में हर साल रिजुविनेशन कैम्प आयोजित किया जाता है.

सिवनी : पेंच टाइगर रिजर्व में ड्यूटी पर तैनात हाथियों के लिए 9 अगस्त से 14 अगस्त तक हाथी पुर्नयौवनीकरण (रेजुविनेशन) कैम्प का आयोजन किया गया है. हाथियों के रेजुविनेशन कैम्प का शुभारंभ पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक देवाप्रसाद जे. द्वारा किया गया. इसमें हर दिन सुबह चाराकटर हाथियों को जंगल से लाकर नहलाकर रेजुविनेशन कैम्प में लाते हैं और फिर हाथियों को यहां सिर से लेकर पैर तक ब्यूटी पार्लर की तरह हर सर्विस दी जाती है. पैर में नीम के तेल से और सिर पर अरण्‍डी के तेल से मसाज की जाती है. इसके बाद मौसमी फल नारियल, केला, गन्ना, मक्‍का के पौधे, सेब, पपीता औऱ गुड़, रोटी का भरपेट भोजन कराया जाता है.

खूबसूरती के साथ सेहत का भी ध्यान

कैम्प में हाथियों को मैनीक्योर से लेकर पेडीक्योर तक हर सर्विस दी जाती है. खूबसूरत बनाने के साथ-साथ हाथियों के स्वास्थय का भी यहां ध्यान रखा जाता है. यहां ब्लड सैंपल्स से उनकी बीमारियों का पता लगाया जाता है. इसके साथ ही दांत की आवश्‍यतानुसार सफाई व कटाई की जाती है. हाथियों को कृमि नाशक, विटामिन, लीवर टॉनिक और अन्‍य दवाएं आवश्‍यकतानुसार खिलाई जाती हैं.

Elephants beauty parlour
जंगल में चल रहा ब्यूटी पार्लर (Etv Bharat)

पेंच टाइगर रिजर्व में ड्यूटी करते हैं 10 हाथी

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह कहते हैं, '' पेंच टाइगर रिजर्व में 10 विभागीय हाथी कार्यरत हैं, जिसमें 7 नर जिनके नाम जंगबहादुर, गणेश, जनरल करियप्‍पा, जनरल थिमैय्या, बाली, लव और मारूति है. वहीं 3 मादा जिनमें सरस्‍वती, शेरोन और दामिनी हथिनी हैं. इन हाथियों के द्वारा विशेष गश्‍ती, टाइगर मॉ‍निटरिंग, वन्‍यप्राणी अनुश्रवण, वन्‍यप्राणी ट्रांसलोकेशन व विशेषकर मॉनसून गश्‍ती की जाती है. हाथी सामाजिक प्राणी है और वर्ष में विभिन्‍न विभागीय कामों के कारण कई बार उन्‍हे अलग-अलग रहना पड़ता है. पुर्नयौवनीकरण (रेजुविनेशन) कैम्प का आयोजन कर हम उन्‍हें एक साथ रहने और अपने सामाजिक संबंधों को मजबूत करने को मौका देते हैं.''

महावतों को दिए गए खास टिप्स

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक आगे कहते हैं, '' हाथियों के शारीरिक व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी पुर्नयौवनीकरण (रेजुविनेशन) कैम्प का आयोजन होना अत्‍यंत आवश्‍यक है. पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के वन्‍यप्राणी चिकित्‍सक अखिलेश मिश्रा द्वारा हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और हाथियों के महावत व चाराकटरों को उनके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इस कैम्‍प के दौरान सभी महावत और चाराकटर का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण भी कराया जाएगा.''

Read more -

भारत के दिल में टाइगर 'राज', इस नेशनल पार्क में होते हैं बाघ के दीदार, 12 सालों में कुनबा दोगुना

सप्ताह भर मौज मस्ती करते हैं हाथी

जंगलों में सरकारी ड्यूटी में लगे हाथियों के लिए रिजुविनेशन कैम्प बेहद जरूरी होता है. इसका उद्देश्य हाथियों में नई ऊर्जा का संचार, मानसिक और शारीरिक आराम देना है. हाथी एक सामाजिक प्राणी है जो सप्ताह भर एक साथ रहते हुए मौज मस्ती करते हैं. पार्क के अंदर हाथी ही आवगमन का साधन हैं, जिनकी पूर्ण सन्तुष्टि के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है जिसके लिए पेंच टाइगर रिजर्व राष्ट्रीय में हर साल रिजुविनेशन कैम्प आयोजित किया जाता है.

Last Updated : Aug 12, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.