लखनऊ : राजधानी में एक पीएससी अधिकारी को पोस्ट के जरिए चिट्ठी भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है. पीसीएस अफसर राजस्व परिषद में नियुक्त हैं और उन्हें एक पुराने केस को लेकर धमकी दी गई है. फिलहाल पीसीएस अफसर ने वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर धमकी भरी चिट्ठी भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है.
एक पोस्ट के जरिए मिला था लिफाफा : वजीरगंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, राजस्व परिषद यूनियन विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त पीसीएस अफसर राजकुमार द्विवेदी को एक पोस्ट के जरिए लिफाफा मिला था. लिफाफे में तीन पन्नों की एक चिट्ठी थी. चिट्ठी में वर्ष 2015 के प्रयागराज की फूलपुर तहसील में चल रहे एक वाद को लेकर बातें लिखी थीं. पीसीएस अफसर ने एफआईआर में बताया कि, तीन पन्नों की चिट्ठी के आखिरी में चिट्ठी लिखने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा लिखते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अफसर के मुताबिक, पोस्ट के जरिए एक लिफाफा मिला था जिसमें तीन पन्नों की एक चिट्ठी थी. चिट्ठी में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था और जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
तहरीर पर मुकदमा दर्ज : वजीरगंज इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि, अफसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चिट्ठी पोस्ट करने वाले की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बस स्टैंड पर बकाया वसूली के लिए गये अधिकारियों को महिला ने दरांती दिखाकर दी धमकी