ETV Bharat / state

बरेली में लेडी किलर की दहशत; एक साल में सनसनीखेज हत्याएं, सभी का घोंटा गया गला, अब स्केच जारी - bareilly serial killers sketch

बरेली के शाही और शीशगढ़ इलाके में पिछले साल से अब तक 10 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. रहस्यमयी इन हत्याओं के खुलासे के लिए एसएसपी ने जांच के आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच बनवाकर जारी किए हैं.

बरेली में सीरियल किलर्स के जारी किए गए स्केच.
बरेली में सीरियल किलर्स के जारी किए गए स्केच. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 5:46 PM IST

पुलिस ने कहा है कि संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली : जिले के शाही और शीशगढ़ इलाके में पिछले साल से अब तक 10 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. हत्याओं का तरीका एक ही रहा. साड़ी या चुनरी से गला कसकर महिलाओं की हत्या की गई है. जिन महिलाओं की हत्या हुई, उनमें एक अज्ञात भी शामिल है. इन सभी हत्याओं का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है. रहस्यमयी इन हत्याओं के खुलासे के लिए पुलिस के आला अधिकारी यहां दौरा कर चुके हैं. करीब 12 टीमें भी बनाई गईं, लेकिन कातिल का सुराग तक नहीं लगा. अब एसएसपी ने जांच के आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच बनवाकर जारी किए हैं.

जिन महिलाओं की हत्या हुई, उनमें 9 की शिनाख्त हुई है, जबकि एक अज्ञात है.
जिन महिलाओं की हत्या हुई, उनमें 9 की शिनाख्त हुई है, जबकि एक अज्ञात है. (Photo Credit; ETV Bharat)

सभी महिलाओं की उम्र 40-45 के बीच : जिन महिलाओं को हत्यारे या हत्यारों ने शिकार बनाया, वे खेत में काम कर रही थीं या फिर खेतों से होकर लौट रही थीं. इन महिलाओं की उम्र 45-65 आयु वर्ग के बीच थी. सिलसिलेवार हुई महिलाओं की हत्या पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इनमें से कुछ खुलासे करके पुलिस आरोपियों को जेल भेज चुकी है. बावजूद इसके एक ही तरीके से साड़ी या चुनरी से गला कसकर महिलाओं की हत्या का सिलसिला थमा नहीं. पुलिस की गांवों में ज्यादा सक्रियता से कुछ समय के लिए इस पर विराम जरूर लग जाता है.

05 जून 2023 को पहली घटना : परतापुर निवासी कलावती का शव पिछले साल 05 जून को जंगल में मिला था. इसी घटना से महिलाओं की हत्या की शुरुआत हुई. फिर तो इस साल दो जुलाई 2024 तक हत्या के मामले आते रहे. दो जुलाई को शाही क्षेत्र में महिला की हुई हत्या के बाद पुलिस ने लोगों से बातचीत कर तीन संदिग्धों का इनपुट जुटाया और उसके आधार पर स्केच जारी किया है.

गठित की गई एसआईटी, आला अफसरों ने किया दौरा: एक के बाद एक महिलाओं की हत्या के मामले में एसआईटी गठित करने समेत तमाम प्रयास किए गए. दर्जन भर से ज्यादा टीमें खुलासे को लगाई गईं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. शाही-शीशगढ़ में महिलाओं की हत्या का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है.

इन अफसरों ने किया दौरा : जब महिलाओं की हत्या का मामला शासन तक पहुंचा तो पूर्व एडीजी पीसी मीना और मौजूदा एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, पूर्व एसएसपी सुशील घुले, मौजूदा एसएसपी अनुराग आर्य समेत जिले के सभी अफसरों ने निरीक्षण किया. एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी कई दिन तक डेरा डाले रहे लेकिन अब तक खुलासा नहीं हुआ. अब पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर कहा है कि जानकारी देने वालों की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा.

अंतिम घटना 2 जुलाई 2024 : हौसपुर गांव निवासी सोमपाल की 45 वर्षीय पत्नी अनीता देवी का शव शाही-शेरगढ़ मार्ग पर बुझिया माइनर के पास गन्ने के खेत में मिला. पड़ोस के खेत में काम कर रहे नवी हसन ने बताया कि उसने मेड़ के पास अचेत अवस्था में महिला को देखा.नबी भागकर गांव पहुंचे और प्रधानपति राजकुमार समेत अन्य लोगों को लेकर लौटे. पता चला कि अनीता की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था. महिला के गले में साड़ी का फंदा कसा था.

महिलाओं को अकेले न निकलने की दी जा चुकी है हिदायत : इस मामले में अफसरों ने ग्रामीणों से छोटी-छोटी सूचनाएं पुलिस को देने के लिए कहा है. साथ ही महिलाओं को अकेले बाहर न निकलने की ताकीद की. निर्देश दिया है कि पुलिस ग्राम प्रधानों के साथ समिति गठित कर ग्रामीणों का सहयोग लें.

इन नंबरों पर पुलिस से करें संपर्क : महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं. पुलिस ने इसके साथ ही मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. इन नंबरों में एसपी साउथ -9454402429 और 9258256969, सीओ मीरगंज-9454401 327, एसओ शाही -9454403101 और 9258256965 हैं. पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें : बरेली में सीरियल किलर की दहशत; सालभर में 11 महिलाओं की एक ही तरीके से हत्या, पुलिस की 7 टीमें लगीं - Terror of serial killer

पुलिस ने कहा है कि संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली : जिले के शाही और शीशगढ़ इलाके में पिछले साल से अब तक 10 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. हत्याओं का तरीका एक ही रहा. साड़ी या चुनरी से गला कसकर महिलाओं की हत्या की गई है. जिन महिलाओं की हत्या हुई, उनमें एक अज्ञात भी शामिल है. इन सभी हत्याओं का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है. रहस्यमयी इन हत्याओं के खुलासे के लिए पुलिस के आला अधिकारी यहां दौरा कर चुके हैं. करीब 12 टीमें भी बनाई गईं, लेकिन कातिल का सुराग तक नहीं लगा. अब एसएसपी ने जांच के आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच बनवाकर जारी किए हैं.

जिन महिलाओं की हत्या हुई, उनमें 9 की शिनाख्त हुई है, जबकि एक अज्ञात है.
जिन महिलाओं की हत्या हुई, उनमें 9 की शिनाख्त हुई है, जबकि एक अज्ञात है. (Photo Credit; ETV Bharat)

सभी महिलाओं की उम्र 40-45 के बीच : जिन महिलाओं को हत्यारे या हत्यारों ने शिकार बनाया, वे खेत में काम कर रही थीं या फिर खेतों से होकर लौट रही थीं. इन महिलाओं की उम्र 45-65 आयु वर्ग के बीच थी. सिलसिलेवार हुई महिलाओं की हत्या पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इनमें से कुछ खुलासे करके पुलिस आरोपियों को जेल भेज चुकी है. बावजूद इसके एक ही तरीके से साड़ी या चुनरी से गला कसकर महिलाओं की हत्या का सिलसिला थमा नहीं. पुलिस की गांवों में ज्यादा सक्रियता से कुछ समय के लिए इस पर विराम जरूर लग जाता है.

05 जून 2023 को पहली घटना : परतापुर निवासी कलावती का शव पिछले साल 05 जून को जंगल में मिला था. इसी घटना से महिलाओं की हत्या की शुरुआत हुई. फिर तो इस साल दो जुलाई 2024 तक हत्या के मामले आते रहे. दो जुलाई को शाही क्षेत्र में महिला की हुई हत्या के बाद पुलिस ने लोगों से बातचीत कर तीन संदिग्धों का इनपुट जुटाया और उसके आधार पर स्केच जारी किया है.

गठित की गई एसआईटी, आला अफसरों ने किया दौरा: एक के बाद एक महिलाओं की हत्या के मामले में एसआईटी गठित करने समेत तमाम प्रयास किए गए. दर्जन भर से ज्यादा टीमें खुलासे को लगाई गईं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. शाही-शीशगढ़ में महिलाओं की हत्या का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है.

इन अफसरों ने किया दौरा : जब महिलाओं की हत्या का मामला शासन तक पहुंचा तो पूर्व एडीजी पीसी मीना और मौजूदा एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, पूर्व एसएसपी सुशील घुले, मौजूदा एसएसपी अनुराग आर्य समेत जिले के सभी अफसरों ने निरीक्षण किया. एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी कई दिन तक डेरा डाले रहे लेकिन अब तक खुलासा नहीं हुआ. अब पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर कहा है कि जानकारी देने वालों की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा.

अंतिम घटना 2 जुलाई 2024 : हौसपुर गांव निवासी सोमपाल की 45 वर्षीय पत्नी अनीता देवी का शव शाही-शेरगढ़ मार्ग पर बुझिया माइनर के पास गन्ने के खेत में मिला. पड़ोस के खेत में काम कर रहे नवी हसन ने बताया कि उसने मेड़ के पास अचेत अवस्था में महिला को देखा.नबी भागकर गांव पहुंचे और प्रधानपति राजकुमार समेत अन्य लोगों को लेकर लौटे. पता चला कि अनीता की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था. महिला के गले में साड़ी का फंदा कसा था.

महिलाओं को अकेले न निकलने की दी जा चुकी है हिदायत : इस मामले में अफसरों ने ग्रामीणों से छोटी-छोटी सूचनाएं पुलिस को देने के लिए कहा है. साथ ही महिलाओं को अकेले बाहर न निकलने की ताकीद की. निर्देश दिया है कि पुलिस ग्राम प्रधानों के साथ समिति गठित कर ग्रामीणों का सहयोग लें.

इन नंबरों पर पुलिस से करें संपर्क : महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं. पुलिस ने इसके साथ ही मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. इन नंबरों में एसपी साउथ -9454402429 और 9258256969, सीओ मीरगंज-9454401 327, एसओ शाही -9454403101 और 9258256965 हैं. पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें : बरेली में सीरियल किलर की दहशत; सालभर में 11 महिलाओं की एक ही तरीके से हत्या, पुलिस की 7 टीमें लगीं - Terror of serial killer

Last Updated : Aug 7, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.