ETV Bharat / state

अनुराग गुप्ता ने डीजीपी के पद पर दिया योगदान, कहा- पब्लिक का विश्वास जीतना पहली प्राथमिकता - JHARKHAND DGP

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता ने एक बार फिर झारखंड के डीजीपी का पदभार संभाल लिया है.

Jharkhand DGP
पदभार ग्रहण करते डीजीपी अनुराग गुप्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 1:55 PM IST

रांची: आईपीएस अनुराग गुप्ता ने फिर से झारखंड के प्रभारी डीजीपी का पदभार संभाल लिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस हैं और उनकी छवि एक तेज तर्रार आईपीएस की रही है.

दूसरी बार झारखंड के डीजीपी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं सामने रखीं. उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स, साइबर, हिंसक अपराध और महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ फोकस जारी रहेगा. पुलिस पब्लिक के लिए है, सभी पुलिसकर्मियों को यह समझना होगा और जनता की बात सुननी होगी.

चुनाव से पहले हटा दिए गए थे अनुराग गुप्ता

चुनाव आयोग के निर्देश के कारण विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटा दिया था. सरकार बनने के तुरंत बाद ही अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी. जिसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटाकर अजय कुमार सिंह को फिर से राज्य का डीजीपी नियुक्त किया था.

अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण की शाम को ही अनुराग गुप्ता को फिर से झारखंड पुलिस की कमान सौंप दी है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं. एक बार फिर से अनुराग गुप्ता प्रभारी डीजीपी के साथ-साथ एसीबी और सीआईडी ​​डीजी का काम भी देखेंगे. अनुराग गुप्ता को साल 2022 में डीजी रैंक मिली थी.

रांची: आईपीएस अनुराग गुप्ता ने फिर से झारखंड के प्रभारी डीजीपी का पदभार संभाल लिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस हैं और उनकी छवि एक तेज तर्रार आईपीएस की रही है.

दूसरी बार झारखंड के डीजीपी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं सामने रखीं. उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स, साइबर, हिंसक अपराध और महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ फोकस जारी रहेगा. पुलिस पब्लिक के लिए है, सभी पुलिसकर्मियों को यह समझना होगा और जनता की बात सुननी होगी.

चुनाव से पहले हटा दिए गए थे अनुराग गुप्ता

चुनाव आयोग के निर्देश के कारण विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटा दिया था. सरकार बनने के तुरंत बाद ही अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी. जिसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटाकर अजय कुमार सिंह को फिर से राज्य का डीजीपी नियुक्त किया था.

अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण की शाम को ही अनुराग गुप्ता को फिर से झारखंड पुलिस की कमान सौंप दी है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं. एक बार फिर से अनुराग गुप्ता प्रभारी डीजीपी के साथ-साथ एसीबी और सीआईडी ​​डीजी का काम भी देखेंगे. अनुराग गुप्ता को साल 2022 में डीजी रैंक मिली थी.

यह भी पढ़ें:

अनुराग गुप्ता बने झारखंड के डीजीपी, आईपीएस अजीत पीटर डुंगडुग की भी वापसी

Jharkhand Election 2024: अजय सिंह दोबारा बने झारखंड के डीजीपी, हटाए गए अनुराग गुप्ता

चुनाव आयोग ने झारखंड डीजीपी को हटाने का दिया आदेश

Last Updated : Nov 29, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.