ETV Bharat / state

कांग्रेस वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स आईजीएमसी में भर्ती, सीएम सुक्खू ने जाना हाल

Vidya Stokes Admitted to IGMC Shimla: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स को तबीयत बिगड़ने पर आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताया है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अस्पताल पहुंचकर विद्या स्टोक्स का हालचाल जाना. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 8:56 PM IST

शिमला: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स की तबीयत खराब होने पर उन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में उन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया है. स्टोक्स के साथ उनकी बेटी और कई कांग्रेस नेता अस्पताल में मौजूद हैं. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.

विद्या स्टोक्स का सीएम सुक्खू ने जाना हाल
विद्या स्टोक्स का सीएम सुक्खू ने जाना हाल

डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार उनके रूटीन के सभी टेस्ट करवाए हैं. उनका सिटी स्कैन भी करवाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक कोई ज्यादा बड़ी समस्या नहीं हैं. डॉक्टरों ने सिटी स्कैन की रिपोर्ट सामान्य आने के बावजूद अपनी निगरानी में रखा है. इससे पहले रविवार को भी उन्हें अस्पताल में लाया गया था. सोमवार को फिर से उन्हें समस्या होने पर अस्पताल लाया गया. सिटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य आई है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उम्मीद है कि घर भेजा जा सकता है.

इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि विद्या स्टोक्स को स्वास्थ्य समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनके सभी जरूरी टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई है. उनकी हालत ठीक है और विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और शिमला महापौर उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल आए थे. उन्होंने विद्या स्टोक्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

गौरतलब है कि दशकों तक विद्या स्टोक्स हिमाचल की राजनीति में काफी सक्रिय रही हैं. विद्या स्टोक्स कांग्रेस अध्यक्ष रहने के अलावा 8 बार विधानसभा चुनाव भी जीती हैं और कई बार मंत्री भी बनी, लेकिन वह सीएम नहीं बन पाई. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उनका राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है. वे कभी वीरभद्र सिंह विरोधी गुट की नेता मानी जाती थीं. बताया जाता है कि विद्या स्टोक्स एक समय सीएम पद की रेस में आगे थी, लेकिन वीरभद्र सिंह की राजनीतिक चतुराई के आगे वह सीएम पद नहीं पा सकीं.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा के नामांकन के लिए 3 दिन बाकी, लेकिन प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस अब भी कन्फ्यूज, प्रियंका गांधी से सीएम सुक्खू की मुलाकात

शिमला: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स की तबीयत खराब होने पर उन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में उन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया है. स्टोक्स के साथ उनकी बेटी और कई कांग्रेस नेता अस्पताल में मौजूद हैं. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.

विद्या स्टोक्स का सीएम सुक्खू ने जाना हाल
विद्या स्टोक्स का सीएम सुक्खू ने जाना हाल

डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार उनके रूटीन के सभी टेस्ट करवाए हैं. उनका सिटी स्कैन भी करवाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक कोई ज्यादा बड़ी समस्या नहीं हैं. डॉक्टरों ने सिटी स्कैन की रिपोर्ट सामान्य आने के बावजूद अपनी निगरानी में रखा है. इससे पहले रविवार को भी उन्हें अस्पताल में लाया गया था. सोमवार को फिर से उन्हें समस्या होने पर अस्पताल लाया गया. सिटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य आई है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उम्मीद है कि घर भेजा जा सकता है.

इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि विद्या स्टोक्स को स्वास्थ्य समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनके सभी जरूरी टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई है. उनकी हालत ठीक है और विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और शिमला महापौर उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल आए थे. उन्होंने विद्या स्टोक्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

गौरतलब है कि दशकों तक विद्या स्टोक्स हिमाचल की राजनीति में काफी सक्रिय रही हैं. विद्या स्टोक्स कांग्रेस अध्यक्ष रहने के अलावा 8 बार विधानसभा चुनाव भी जीती हैं और कई बार मंत्री भी बनी, लेकिन वह सीएम नहीं बन पाई. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उनका राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है. वे कभी वीरभद्र सिंह विरोधी गुट की नेता मानी जाती थीं. बताया जाता है कि विद्या स्टोक्स एक समय सीएम पद की रेस में आगे थी, लेकिन वीरभद्र सिंह की राजनीतिक चतुराई के आगे वह सीएम पद नहीं पा सकीं.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा के नामांकन के लिए 3 दिन बाकी, लेकिन प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस अब भी कन्फ्यूज, प्रियंका गांधी से सीएम सुक्खू की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.