ETV Bharat / state

बिहार में BJP नेता की हत्या! मुंह और नाक से निकल रहा था खून, पड़ोसी के घर मिली लाश - BJP Leader Body Found In Araria - BJP LEADER BODY FOUND IN ARARIA

BJP Leader Pappu Jha: अररिया में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि नेता का शव बंद पड़े पड़ोसी के घर से संदेहास्पद स्थित में पुलिस ने बरामद किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

BJP Leader Body Found In Araria
अररिया में बीजेपी नेता का शव बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 12:38 PM IST

घटनास्थल पर जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम (ETV Bharat)

अररिया: बिहार के अररिया के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजीव कुमार उर्फ पप्पू झा की संदेहास्पद स्थिति में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले स्थित एक घर से शव बरामद हुआ है. जिसे देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. जैसे ही इस घटना की खबर सामने आई, घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पप्पू झा का शव पड़ोसी के बंद पड़े घर से मिला है.

पड़ोसी के घर में बीजेपी नेता का शव: बता दें कि पप्पू झा अररिया जिला के पूर्व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष थे. जहानपुर गांव के निवासी पप्पू झा के इस तरह मौत से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है. पड़ोसी के बंद पड़े घर से शव बरामद होने के बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना स्थल पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमित रंजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

नेता के भाई ने लगाया हत्या का आरोप: वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम, डीआईयू टीम और नगर थाना पुलिस पहुंच गई है और वारदात की तफ्तीश में जुट गई है. घटना की सूचना पर अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा. इस मामले को लेकर पप्पू झा के छोटे भाई रिंकू झा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनके भाई की हत्या की गई है.

"बीजेपी नेता राजीव कुमार उर्फ पप्पू झा की संदेहास्पद स्थिति में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले स्थित एक घर से शव बरामद हुआ है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम, डीआईयू टीम और नगर थाना पुलिस पहुंच गई."-अमित रंजन, एसपी

मुंह और नाक से निकला खून: बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा का शव उनके घर के पास ही रहने वाले प्रकाश गुप्ता के घर से बरामद किया गया है. वहीं जब शव मिला तो बीजेपी नेता के मुंह और नाक से खून बाहर आ रहा था. पप्पू झा मूल रूप से जोकीहाट थाना क्षेत्र के निवासी और बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य थे. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है.

पढ़ें-शहाबुद्दीन गैंग का शूटर चवन्नी सिंह एनकाउंटर में ढेर, STF पर AK-47 से फायरिंग की, बीजेपी नेता की हत्या में वांटेड था - Chavanni Singh Encounter

घटनास्थल पर जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम (ETV Bharat)

अररिया: बिहार के अररिया के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजीव कुमार उर्फ पप्पू झा की संदेहास्पद स्थिति में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले स्थित एक घर से शव बरामद हुआ है. जिसे देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. जैसे ही इस घटना की खबर सामने आई, घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पप्पू झा का शव पड़ोसी के बंद पड़े घर से मिला है.

पड़ोसी के घर में बीजेपी नेता का शव: बता दें कि पप्पू झा अररिया जिला के पूर्व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष थे. जहानपुर गांव के निवासी पप्पू झा के इस तरह मौत से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है. पड़ोसी के बंद पड़े घर से शव बरामद होने के बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना स्थल पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमित रंजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

नेता के भाई ने लगाया हत्या का आरोप: वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम, डीआईयू टीम और नगर थाना पुलिस पहुंच गई है और वारदात की तफ्तीश में जुट गई है. घटना की सूचना पर अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा. इस मामले को लेकर पप्पू झा के छोटे भाई रिंकू झा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनके भाई की हत्या की गई है.

"बीजेपी नेता राजीव कुमार उर्फ पप्पू झा की संदेहास्पद स्थिति में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले स्थित एक घर से शव बरामद हुआ है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम, डीआईयू टीम और नगर थाना पुलिस पहुंच गई."-अमित रंजन, एसपी

मुंह और नाक से निकला खून: बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा का शव उनके घर के पास ही रहने वाले प्रकाश गुप्ता के घर से बरामद किया गया है. वहीं जब शव मिला तो बीजेपी नेता के मुंह और नाक से खून बाहर आ रहा था. पप्पू झा मूल रूप से जोकीहाट थाना क्षेत्र के निवासी और बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य थे. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है.

पढ़ें-शहाबुद्दीन गैंग का शूटर चवन्नी सिंह एनकाउंटर में ढेर, STF पर AK-47 से फायरिंग की, बीजेपी नेता की हत्या में वांटेड था - Chavanni Singh Encounter

Last Updated : Jul 5, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.