ETV Bharat / state

अनुच्‍छेद 370 हटने से जम्‍मू-कश्‍मीर में खुले तरक्‍की के रास्‍ते, जनता का लोकतंत्र में बढ़ा व‍िश्‍वास', बोले भाजपा MLA व‍िजेन्‍द्र गुप्‍ता - Dr Mukherjee birth anniversary

दिल्ली के नवीन शाहदरा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने उनके विचारों से कार्यकर्ताओं और लोगों को अवगत कराया.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 30, 2024, 10:17 PM IST

रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता (ETV Bharat)

नई दिल्लीः जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में स्मृति दिवस पखवाड़ा मना रही है. देश में 'दो निशान, दो प्रधान और दो विधान' नहीं चलेंगे, का नारा देने वाले डॉ. मुखर्जी की याद में देशभर में चर्चा, विचार गोष्ठी और संगोष्ठी आद‍ि कार्यक्रम हो रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के नवीन शाहदरा जिले में विचार गोष्ठी हुई. इसमें दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ने की.

इस दौरान बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से पहले और उसके बाद के हालातों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को मोदी सरकार ने साकार करते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर वहां पर अमन और चैन कायम किया है. इसके हटने के बाद से वहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बड़ी है. उनका लोकतंत्र में विश्वास बढ़ने का ताजा उदाहरण पिछले दिनों हुए चुनाव में जमकर की गई वोटिंग है.

पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में तरक्की के रास्ते खुले हैं. पर्यटकों की संख्या में जबर्दस्त वृद्धि हुई है और अब वहां पर पत्थरबाजों का पूरी तरीके से सफाया हो गया है. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने एक देश में 'दो निशान, दो प्रधान और दो विधान' के खिलाफ नारा दिया था. उनके संकल्प को आज देश ने साकार होते देखा है. आज जम्मू और कश्मीर में अमन और चैन बराबर देखा जा सकता है. लोगों के बीच में जहां लोकतंत्र में विश्वास जागृत हुआ है तो आपस में बनी दूरियां भी कम हुई हैं.

नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि आज पूरा देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर आद‍ि सभी पर विचार गोष्ठी, संगोष्ठी और अन्य दूसरे कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद कर रहा है. उनके दिए नारे को केंद्र में बैठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने साकार कर द‍िखाया है. कार्यक्रम में रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ. अनिल गुप्ता, निगम पार्षद रीना माहेश्वरी और चंद्र प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे.

रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता (ETV Bharat)

नई दिल्लीः जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में स्मृति दिवस पखवाड़ा मना रही है. देश में 'दो निशान, दो प्रधान और दो विधान' नहीं चलेंगे, का नारा देने वाले डॉ. मुखर्जी की याद में देशभर में चर्चा, विचार गोष्ठी और संगोष्ठी आद‍ि कार्यक्रम हो रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के नवीन शाहदरा जिले में विचार गोष्ठी हुई. इसमें दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ने की.

इस दौरान बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से पहले और उसके बाद के हालातों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को मोदी सरकार ने साकार करते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर वहां पर अमन और चैन कायम किया है. इसके हटने के बाद से वहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बड़ी है. उनका लोकतंत्र में विश्वास बढ़ने का ताजा उदाहरण पिछले दिनों हुए चुनाव में जमकर की गई वोटिंग है.

पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में तरक्की के रास्ते खुले हैं. पर्यटकों की संख्या में जबर्दस्त वृद्धि हुई है और अब वहां पर पत्थरबाजों का पूरी तरीके से सफाया हो गया है. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने एक देश में 'दो निशान, दो प्रधान और दो विधान' के खिलाफ नारा दिया था. उनके संकल्प को आज देश ने साकार होते देखा है. आज जम्मू और कश्मीर में अमन और चैन बराबर देखा जा सकता है. लोगों के बीच में जहां लोकतंत्र में विश्वास जागृत हुआ है तो आपस में बनी दूरियां भी कम हुई हैं.

नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि आज पूरा देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर आद‍ि सभी पर विचार गोष्ठी, संगोष्ठी और अन्य दूसरे कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद कर रहा है. उनके दिए नारे को केंद्र में बैठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने साकार कर द‍िखाया है. कार्यक्रम में रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ. अनिल गुप्ता, निगम पार्षद रीना माहेश्वरी और चंद्र प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.