ETV Bharat / state

VDA इंजीनियर ने किया आत्मदाह का प्रयास, गिरफ्तार; जानिए- क्यों उठाया जानलेवा कदम - Self immolation attempt in Varanasi

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के एक ऑउट सोर्सिंग इंजीनियर ने आत्मदाह की कोशिश (Self immolation attempt in Varanasi) की. हालांकि वहां मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

वाराणसी में ऑउट सोर्सिंग इंजीनियर ने की आत्मदाह की कोशिश.
वाराणसी में ऑउट सोर्सिंग इंजीनियर ने की आत्मदाह की कोशिश. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 6:18 PM IST

जानकारी देते वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग. (Video Credit : ETV Bharat)

वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण में सोमवार को एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया. जिसे बचाने में काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी. प्रकरण में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि कर्मचारी काफी दिनों से कार्यालय से नदारद था. आउटसोर्सिंग कर्मचारी होने की वजह से उस प्रतिदिन अपनी हाजिरी दर्ज करवानी होती है, लेकिन गैर जिम्मेदाराना तरीके से वह कार्यालय नहीं आ रहा था. इसके कारण लगभग 2 महीने से उसका वेतन भी रुका था. उसने अधिकारियों पर बनाने के लिए इस तरह का कृत्य किया है. कर्मचारी को पुलिस हिरासत में दे दिया गया है.


बताया जा रहा है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण में आउटसोर्सिंग के तौर पर काम करने वाले एसोसिएट इंजीनियर अंकुर सिंह को कुछ दिन पहले जोन कार्यालय रामनगर से अटैच किया गया था. वहां वह नियमित रूप से ड्यूटी नहीं कर रहा था. जिसके बाद चुनाव के वक्त उसे वाराणसी विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय से संबद्ध किया गया. इसके बावजूद उसकी कार्यशैली में बदलाव नहीं हुआ. जिसकी वजह से उसकी सैलरी भी नहीं बन रही थी.

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग का कहना है कि अंकुर सिंह सोमवार को कार्यालय पहुंचा था. इस दौरान उसने उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. जिसके बाद हंगामा मच गया. वहां मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और उसके हाथ से ज्वलनशील पदार्थ छीन लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस उसे हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने लेकर चली गई.

यह भी पढ़ें : वाराणसी विकास प्राधिकरण होटल मालिकों से वसूलेगा बुलडोजर का किराया, भेजा चार लाख रुपये का बिल - Action on encroachment in Varanasi

यह भी पढ़ें : अवैध निर्माण पर VDA का बदला प्लान, वरुणा नदी के किनारे नए सिरे से होगा सर्वे, 2 होटलों पर हो चुकी कार्रवाई - VDA illegal construction survey

जानकारी देते वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग. (Video Credit : ETV Bharat)

वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण में सोमवार को एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया. जिसे बचाने में काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी. प्रकरण में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि कर्मचारी काफी दिनों से कार्यालय से नदारद था. आउटसोर्सिंग कर्मचारी होने की वजह से उस प्रतिदिन अपनी हाजिरी दर्ज करवानी होती है, लेकिन गैर जिम्मेदाराना तरीके से वह कार्यालय नहीं आ रहा था. इसके कारण लगभग 2 महीने से उसका वेतन भी रुका था. उसने अधिकारियों पर बनाने के लिए इस तरह का कृत्य किया है. कर्मचारी को पुलिस हिरासत में दे दिया गया है.


बताया जा रहा है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण में आउटसोर्सिंग के तौर पर काम करने वाले एसोसिएट इंजीनियर अंकुर सिंह को कुछ दिन पहले जोन कार्यालय रामनगर से अटैच किया गया था. वहां वह नियमित रूप से ड्यूटी नहीं कर रहा था. जिसके बाद चुनाव के वक्त उसे वाराणसी विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय से संबद्ध किया गया. इसके बावजूद उसकी कार्यशैली में बदलाव नहीं हुआ. जिसकी वजह से उसकी सैलरी भी नहीं बन रही थी.

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग का कहना है कि अंकुर सिंह सोमवार को कार्यालय पहुंचा था. इस दौरान उसने उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. जिसके बाद हंगामा मच गया. वहां मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और उसके हाथ से ज्वलनशील पदार्थ छीन लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस उसे हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने लेकर चली गई.

यह भी पढ़ें : वाराणसी विकास प्राधिकरण होटल मालिकों से वसूलेगा बुलडोजर का किराया, भेजा चार लाख रुपये का बिल - Action on encroachment in Varanasi

यह भी पढ़ें : अवैध निर्माण पर VDA का बदला प्लान, वरुणा नदी के किनारे नए सिरे से होगा सर्वे, 2 होटलों पर हो चुकी कार्रवाई - VDA illegal construction survey

Last Updated : Aug 5, 2024, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.