वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण में सोमवार को एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया. जिसे बचाने में काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी. प्रकरण में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि कर्मचारी काफी दिनों से कार्यालय से नदारद था. आउटसोर्सिंग कर्मचारी होने की वजह से उस प्रतिदिन अपनी हाजिरी दर्ज करवानी होती है, लेकिन गैर जिम्मेदाराना तरीके से वह कार्यालय नहीं आ रहा था. इसके कारण लगभग 2 महीने से उसका वेतन भी रुका था. उसने अधिकारियों पर बनाने के लिए इस तरह का कृत्य किया है. कर्मचारी को पुलिस हिरासत में दे दिया गया है.
बताया जा रहा है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण में आउटसोर्सिंग के तौर पर काम करने वाले एसोसिएट इंजीनियर अंकुर सिंह को कुछ दिन पहले जोन कार्यालय रामनगर से अटैच किया गया था. वहां वह नियमित रूप से ड्यूटी नहीं कर रहा था. जिसके बाद चुनाव के वक्त उसे वाराणसी विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय से संबद्ध किया गया. इसके बावजूद उसकी कार्यशैली में बदलाव नहीं हुआ. जिसकी वजह से उसकी सैलरी भी नहीं बन रही थी.
वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग का कहना है कि अंकुर सिंह सोमवार को कार्यालय पहुंचा था. इस दौरान उसने उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. जिसके बाद हंगामा मच गया. वहां मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और उसके हाथ से ज्वलनशील पदार्थ छीन लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस उसे हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने लेकर चली गई.