सीहोर। जिले के थाना अहमदपुर क्षेत्र में मामूली बात पर युवकों ने एक मेडिकल संचालक के साथ जमकर मारपीट कर दी और हवा में कट्टा लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. फरियादी ने मामले की रिपोर्ट थाना अहमदपुर में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन कट्टा लहराने पर आर्म्स एक्ट में अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है.
पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी
अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतरपुरा निवासी युवक ने बताया कि ''उसका ग्राम चरनाल में मेडिकल स्टोर है. 9 मई को अपने साथी महेश गौर और सुनील गौर के साथ बांसिया गया था. बांसिया से लौटते समय रात को ग्राम चांदबढ़ में देवा गुर्जर और विनय सिंह गुर्जर ने हमारी बाइक को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए कहा कि बहुत नेता बनते हो और लाठियों से हमला कर दिया. इसके बाद कट्टे की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया. इस दौरान महेश गौर पर भी आरोपियों ने हमलाकर दिया. इसके बाद हवा में कट्टा लहराते हुए धमकी देते हुए कहा कि अगली बार कहीं सामने आया तो जान से मार देंगे.
ये भी पढ़ें: सीहोर में दबंगों का कहर, घर पर लगाया ताला, घर छोड़कर भागा पीड़ित परिवार 3 इडियट्स की तरह बाइक लेकर अस्पताल में घुसा युवक, डॉक्टर और स्टाफ के साथ की गालीगलौज, वीडियो वायरल |
पुलिस पर लगे आरोपियों को बचाने के आरोप
पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि ''मारपीट की जानकारी हमने डायल 100 पर दी थी. मौके पर पुलिस भी आई थी. वैभव गुर्जर के पास से पुलिस ने उस रात को देशी कटटा जब्त किया था, लेकिन एफआईआर में आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराएं नहीं जोड़ी गई हैं. साथ ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी भी नहीं कर रही है.'' इस संबंध में अहमदपुर थाने के विवेचना अधिकारी एसआई पर्वत सिंह मीणा का कहना है कि ''इस मामले में हम विवेचना कर रहे हैं, धाराएं बढ़ाई जाएंगी.''